Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsAuto Accident in Raniganj Son Dies After Being Trapped Under Overturned Vehicle

हाईवे पर ऑटो पलटने से किशोर की मौत

Pratapgarh-kunda News - रानीगंज में रविवार सुबह एक ऑटो पलटने से चालक के 16 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। ऑटो खराब होने के कारण उसे दूसरे ऑटो से रस्सी से बांधा गया था। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर एक अन्य ऑटो के रुकने पर उसका ऑटो पलट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 22 Dec 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। खराब होने के कारण रस्सी से बंधा ऑटो पलटने से उसके नीचे दबकर चालक के बेटे की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

फतनपुर के गौरा पूरेबदल निवासी अकबर ऑटो चलाता है। उसका ऑटो खराब हो गया था। वह रविवार सुबह करीब 10 बजे मरम्मत के लिए अपना ऑटो दूसरे ऑटो में रस्सी से बांधकर शहर ले जा रहा था। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर रानीगंज के खरहर गांव के पास आगे चल रहा ऑटो सवारी बैठाने के लिए अचानक रुक गया। उसमें बंधा ऑटो अकबर ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह असंतुलित होकर पलट गया। अकबर के साथ ऑटो पर बैठा उसका 16 वर्षीय बेटा उससे दब गया। उसे आनन फानन में बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें