Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsAttack on Witness in SC ST Case Assault and Intimidation Allegations in Pratapgarh

गवाही से मुकरने से इनकार पर जानलेवा हमला

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के भुवालपुर डोमीपुर में एक एससीएसटी केस के गवाह पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपी सूरज सिंह ने गवाही देने से मना करने के लिए श्यामू पर कुल्हाड़ी से हमला किया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 18 Jan 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के भुवालपुर डोमीपुर निवासी सूर्यभान की पत्नी गांधी शिव बहादुर सिंह पर दर्ज एससीएसटी के केस में गवाह है। 20 जनवरी को इसकी पेशी है और आरोपी लगातार गवाही न देने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि 15 जनवरी को गांव के सूरज सिंह ने उनके बेटे श्यामू को बाटी चोखा की दावत में बुलाया। उससे एससीएसटी के केस में गवाही देने से मना किया। आरोप है कि श्यामू के इनकार करने पर लोगों ने कुल्हाड़ी से श्यामू पर जानलेवा हमला कर दिया। जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। उसे मरा समझकर लोग भाग निकले। मामले में गांधी शिव बहादुर ने सूरज सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले और एससीएसटी का केस दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें