कोटेदार बनने के दसवें दिन हमला, फायरिंग

दस दिन पहले चुने गए कोटेदार को तीन लोगों ने रास्ते में रोक लिया। पिटाई करने के साथ हवाई फायरिंग की। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। कोटेदार की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 29 Jan 2020 12:33 AM
share Share

दस दिन पहले चुने गए कोटेदार को तीन लोगों ने रास्ते में रोक लिया। पिटाई करने के साथ हवाई फायरिंग की। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। कोटेदार की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

जेठवारा थाना क्षेत्र के काछा ग्राम सभा निवासी संतोष यादव को 17 जनवरी को हुए चुनाव में गांव का नया कोटेदार चुना गया। सोमवार शाम करीब चार बजे संतोष बाइक से अपने घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में प्राथमिक विद्यालय नेवादा के पास घात लगाकर बैठे गांव के तीन आरोपितों ने उसे रोककर हमला कर दिया। पिटाई करते हुए हवाई फायरिंग करने लगे। फायरिंग व चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। संतोष ने यूपी 112 को फोन से सूचना देने के बाद जेठवारा थाने जाकर गांव के तीन आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जेठवारा पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, जांचकर कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें