सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - लक्ष्मणपुर के तेजगढ़ निवासी आमिर हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर 'आमिर हाशमी प्रोफेशनल' नाम से आईडी बनाकर एक विशेष समुदाय के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने...
लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के तेजगढ़ निवासी आमिर हाशमी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक इंस्टाग्राम पर सिंगर आमिर हाशमी प्रोफेशनल के नाम से आईडी बनाकर विशेष समुदाय के खिलाफ धार्मिक उन्माद पैदा करने और उनकी भावनाओं को आहत करने की कोशिश की है। इससे सामजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। इसको लेकर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। लीलापुर एसओ अरुण सिंह ने कहा कि वीडियो के जरिए आरोपी आमिर हाशमी एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास कर रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।