मारपीट व फायरिंग के एक और आरोपित को भेजा जेल

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के छतौना गांव में ग्राम प्रधान के भाई के घर धावा बोलकर मारपीट तोड़फोड़ व फायरिंग के एक आरोपित को एसआरएन प्रयागराज से ड़िस्चार्ज किए जाने पर सोमवार को पुलिस ने उसे जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 24 Aug 2020 11:14 PM
share Share

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के छतौना गांव में ग्राम प्रधान के भाई के घर धावा बोलकर मारपीट तोड़फोड़ व फायरिंग के एक आरोपित को एसआरएन प्रयागराज से ड़िस्चार्ज किए जाने पर सोमवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

आसपुर देवसरा के छतौना में कोचिंग से घर लौट रहे ग्राम प्रधान कल्पूराम के भाई तुलसीराम के नाती अंबुज के साथ रास्ते में गाली-गलौच की उलाहना से नाराज एक व्यक्ति ने अपने साथियों व रिश्तेदारों के साथ शुक्रवार रात तुलसीराम के घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ व फायरिंग की थी। इस दौरान एक गोली प्रधान के बेटे राजेश गौतम (27) की कमर छीलते हुए निकल गई। इससे मौके पर जुटी भीड़ ने बाइक छोड़कर भाग रहे दो आरोपितों अमित धुरिया निवासी परदहा थाना पट्टी व संतोष निवासी सैफाबाद को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया था। सीएचसी अमरगढ़ ले जाने पर गोली लगने से घायल राजेश की हालत खतरे से बाहर बताते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया था। जबकि भीड़ की पिटाई से घायल संतोष व अमित को गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया था। इस मामले में प्रशांत की तहरीर पर आसपुर देवसरा पुलिस ने संतोष व अमित के अलावा ललित, अंकित, विकास, विनोद व रजनीश निवासी छतौना तथा 25 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने आरोपित रजनीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को एसआरएन प्रयागराज से ड़िस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने अमित को भी जेल भेज दिया। आसपुर देवसरा एसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फरार चल रहे अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें