800 मीटर दौड़ में शिवा, मोहिनी और प्रियांशु अव्वल
Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार दिया। विभिन्न स्पर्धाओं में बच्चों ने उत्कृष्टता...
मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इंटर कॉलेज मानिकपुर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के विजेताओं और परीक्षा में अव्वल स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। 800 मीटर दौड़ में जूनियर बालक में शिवा सरोज पहले, विकास सरोज दूसरे, सीनियर बालिका में मोहिनी पहले, श्रेया दूसरे, बालक में प्रियांशु पहले, निखिल दूसरे स्थान पर रहे। 1600 मी. दौड़ में सीनियर बालक में अनिल पहले, सुमित दूसरे स्थान पर रहे। भाला फेंक में जूनियर में दानिश, सीनियर बालिका में करिश्मा यादव, सीनियर बालक में जितेंद्र यादव पहले स्थान पर रहे। चक्का फेंक में सब जूनियर बालिका में महिमा, बालक में हर्ष मौर्या, जूनियर बालिका में मानसी, सीनियर बालिका में रंजना अव्वल रहे। गोला फेंक में सब जूनियर बालिका में स्वाती विश्वकर्मा, बालक में आर्य शक्ति, जूनियर बालिका में मानसी मिश्रा, बालक में शहजादे, सीनियर बालिका में करिश्मा, बालक में सुमित अव्वल रहे। विजेताओं के साथ वार्षिक परीक्षा में कक्षा छ से 12 तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी पाने वाले बालक-बालिकाओं को मेडल, प्रमाणपत्र देकर मुख्य अतिथि राजा भैया के प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में विधायक निधि से शिक्षक कक्ष निर्माण के लिए धन देने के साथ ही एक आरओ भी लगवाएंगे। प्रबंधक सतीश कुमार शर्मा ने अतिथियों को सम्मानित किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य महेश कुमार कोरी, संचालन शिक्षक फूलचन्द्र पांडेय ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विनोद पटेल, हसीब हसन, रविकांत, पोपी शर्मा, अखिलेश शर्मा, पूर्व चेयरमैनपति अब्दुल हाशिम, शैलेश शर्मा, इन्द्रदेव पटेल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।