Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsAn example presented by returning a purse dropped on the road

सड़क पर गिरा पर्स लौटाकर पेश की मिसाल

Pratapgarh-kunda News - ओझला के युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। सड़क पर पड़े पर्स को उसके मालिक का पता लगाकर वापस कर दिया। पर्स में पांच हजार से अधिक रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 6 March 2021 07:01 PM
share Share
Follow Us on

ओझला के युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। सड़क पर पड़े पर्स को उसके मालिक का पता लगाकर वापस कर दिया। पर्स में पांच हजार से अधिक रुपये थे।

मुरादाबाद निवासी यामीन खान अपनी मां के इलाज के लिए रुपये का इंतजाम करने प्रतापगढ़ आया था। शुक्रवार को चिलबिला में उसका पर्स गिर गया। पर्स कंधई इलाके के ओझला निवासी सिद्धार्थ सिंह रघुवर को मिला। पर्स में लगभग 5 हजार 200 रुपये थे, लेकिन कोई आईडी नहीं थी। पर्स में एक डाक टिकट मिला जिसके पीछे एक मोबाइल नम्बर लिखा था। सिद्धार्थ ने उक्त मोबाइल नम्बर पर बात की तो यामीन से बात हो गई। फिर संभ्रांत व्यापारी रवीन्द्र जायसवाल के जरिए शनिवार को यामीन को बुलाकर सिद्धार्थ ने उसका पर्स सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें