नोएडा के एक्सपो मार्ट में लोगों को खूब भा रहे आंवला उत्पाद
प्रतापगढ़ में आयोजित इंडिया एक्सपो मार्ट में बेल्हा के आंवले से बने उत्पादों ने पहले ही दिन लोगों का ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टालों का निरीक्षण किया और आंवले के विभिन्न...
प्रतापगढ़, संवाददाता। देश भर के एक जनपद एक उत्पाद और उनसे जुड़े उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए शासन की ओर से आयोजित पांच दिवसीय इंडिया एक्सपो मार्ट में बेल्हा के आंवले से बने उत्पाद पहले ही दिन लोगों को खूब रास आए। मार्ट में स्टाल लगाने वाले जिले के उद्यमियों ने बताया कि लोग पहली नजर में ही आंवले से बने मुरब्बा, कैंडी, बर्फी आदि खरीद रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में आयोजित पांच दिवसीय इंडिया एक्सपो मार्ट की शुरुआत बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। विधिवत शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट के सहयोगी मंत्रियों के साथ विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने बेल्हा के आंवले से तैयार उत्पादों को चखा और प्रसंशा की। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से आंवले से तैयार होने वाले उत्पादों के बारे में विस्तार से जाना। बता दें कि जिले में आंवला उत्पाद बनाने वाले तीन उद्यमियों को एक्सपो मार्ट में स्टाल लगाने के लिए उपायुक्त उद्योग कार्यालय की ओर से भेजा गया है। इन उद्यमियों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी उद्यमी अनुराग खंडेलवाल को दी गई है। अनुराग ने बताया कि बुधवार को आंवले के तीनों स्टाल पर खूब भीड़ रही और लोगों ने आंवले के विभिन्न उत्पाद खरीदे। माना जा रहा है कि आंवला उत्पादों की बिक्री में गुरुवार से तेजी आएगी।
गुणवत्ता बताने के लिए साझा करना होगा मंच
इंडिया एक्सपो मार्ट में लगे विभिन्न जनपदों के ओडीओपी उत्पादों की गुणवत्ता बताने के लिए उद्यमियों को मंच दिया जाएगा। मंच पर उद्यमी अपने जिले के ओडी ओपी उत्पाद की विशेषता और गुणवत्ता बताएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।