राजभवन में लगी जेल के आंवला उत्पाद की प्रदर्शनी
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ जेल में निर्मित आंवला उत्पादों का स्टाल 56वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी, पुष्प प्रदर्शनी में लगाया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आंवला लड्डू का स्वाद चखा। यह...
प्रतापगढ़ संवाददाता। जिला कारागार में निर्मित आंवला उत्पाद राजभवन प्रांगण में आयोजित 56 वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी, पुष्प प्रदर्शनी में भी स्टाल लगाया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आंवला लड्डू का स्वाद भी चखा। कारागार पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सात से नौ फरवरी तक आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। इस मौके पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रतापगढ़ कारागार के आंवला उत्पादों की विशेष सराहना की। उन्होंने आंवला लड्डू का स्वाद चखा। उल्लेखनीय है कि तीन माह पूर्व ही कारागार में आंवला प्रसंस्करण केंद्र का कार्य प्रारंभ किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।