मरीजों को लेकर इमरजेंसी पहुंची एम्बुलेंस लौटाई
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बवाल के बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने मरीजों को लेकर आई एम्बुलेंस के ड्राइवरों से विवाद कर सभी को लौटा दिया।...
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बवाल के बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने मरीजों को लेकर आई एम्बुलेंस के ड्राइवरों से विवाद कर सभी को लौटा दिया। मरीजों के तीमारदारों से भी अभद्र व्यवहार किया।
जिला अस्पताल में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे इमरजेंसी सेवा ठप रहने के दौरान रानीगंज व पट्टी इलाके से दो एम्बुलेंस मरीजों को लेकर परिसर में आईं तो कर्मचारियों ने ड्राइवर व ईएमटी से विवाद कर दोनों को परिसर से बाहर कर दिया। दोनों एम्बुलेंस पर सांस लेने में तकलीफ व तेज बुखार से पीड़ित मरीज आए थे। हड़ताली कर्मचारियों का आक्रोश देख ड्राइवरों ने एम्बुलेंस से मरीजों को अपने स्ट्रेचर से उतारने के बाद किसी तरह वार्ड के बाहर बेंच पर पहुंचाया। ओपीडी के पास कार्रवाई की मांग पर कर्मचारियों व डॉक्टरों सहित मेडिकल वार्ड की नर्स नारेबाजी कर रही थीं। इमरजेंसी व मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों की असुविधा देख सभी के तीमारदार मिन्नतें करते हुए ओपीडी तक पहुंचे। उनके साथ हड़ताली कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार कर उपचार करने से इनकार किया। जिला अस्पताल के विभिन्न वार्ड में तैनात स्वीपर भी हड़ताल में शामिल हुए थे, इससे भर्ती मरीजों को करीब एक घंटे तक परेशानी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।