पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, हुआ सम्मान
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के बाबागंज स्थित एक होटल में एलायंस क्लब इंटरनेशनल की बैठक और सम्मान समारोह हुआ। एलाई अंशुमान सिंह की अध्यक्षता में रोशनलाल उमरवैश्य को पुनः इंटरनेशनल डायरेक्टर और राजेश सिंह को वाइस मल्टीपल...
प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के बाबागंज स्थित एक होटल में रविवार को एलायंस क्लब इंटरनेशनल की बैठक के बाद सम्मान समारोह हुआ। नव निर्वाचित मंडलाध्यक्ष एलाई अंशुमान सिंह की अध्यक्षता में रोशनलाल उमरवैश्य इंटरनेशनल डायरेक्टर के मुख्य अतिथि एवं राजेश सिंह और एलाई डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में विचार रखे। बैठक में रोशनलाल उमरवैश्य को पुनः एलायंस क्लब इंटरनेशनल के इंटरनेशनल डायरेक्टर बनाए जाने और राजेश सिंह को वाइस मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन (नार्थ) बनाए जाने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विनोद कुमार सिंह, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एलाई सुरेश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी एलाई ब्रजेश कुमार पांडेय एडवोकेट, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरार एलाई मुकेश मनछानी, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट पीआरओ एलाई डॉ.श्रीकृष्ण मिश्र आदि सभी को पद की शपथ दिलाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।