नगर पंचायत ढकवा के लिपिक ने की गोलमाल की शिकायत
Pratapgarh-kunda News - नगर पंचायत ढकवा के लिपिक धर्मेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि 80 लाख रुपए का धनराशि अनियमितता से निकाला गया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल सिग्नेचर और ईमेल पासवर्ड का दुरुपयोग कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया...
ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत ढकवा में तैनात लिपिक धर्मेंद्र कुमार ने स्थानीय निकाय निदेशक को पत्र भेजकर अनियमितता का आरोप लगाया है। लिपिक का कहना है कि 80 लाख रुपए नगर पंचायत के खाते से निकाल कर बंदरबांट कर ली गई। अधिशासी अधिकारी का तबादला होने के बाद से प्रभार एसडीएम पट्टी के पास है।
अध्यक्ष नगर पंचायत की उपस्थिति में डिजिटल सिग्नेचर, डोंगल व ईमेल आईडी पासवर्ड मुझसे ले लिया गया। इसके बाद डिजिटल सिग्नेचर व ईमेल आईडी पासवर्ड का दुरुपयोग कर खाते से सरकारी धनराशि निकाली जा रही जिससे कोई खरीदारी भी नहीं की जा रही है। नगर पंचायत निधि से 80 लाख रुपए का भुगतान कर लिया गया जिसका कोई हिसाब नहीं है। प्रभारी अधिशासी अधिकारी एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद ने बताया की जितना भी पैसा सामान के लिए खारिज हुआ है। उतना सामान गोदाम और कार्यालय पर उपलब्ध है। आरोप बेबुनियाद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।