केमिकल समेत शराब माफिया गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - शराब माफिया के तौर पर कुख्यात हो चुके अंतू थाने के हिस्ट्रीशीटर व निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य भीमसेन उर्फ राजू सिंह को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार...
शराब माफिया के तौर पर कुख्यात हो चुके अंतू थाने के हिस्ट्रीशीटर व निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य भीमसेन उर्फ राजू सिंह को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से शराब बनाने का केमिकल व मिलावटी शराब भी बरामद हुई। हालांकि कई जिलों में अवैध शराब की सप्लाई करने के आरोपित राजू के यहां सिर्फ 15 पेटी शराब मिलना लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
शासन व अधिकारियों के दबाव को देखते हुए अंतू पुलिस ने कई दिन की तैयारी के बाद मंगलवार रात शराब माफिया भीमसेन सिंह उर्फ राजू निवासी पूरबगांव किठावर थाना अंतू की तलाश में दबिश दी। सीओ सिटी अभय पांडेय व अंतू एसओ प्रवीण कुशवाहा की टीम ने राजू को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर बाबू का पुरवा ईंट भट्ठे के पास पुलिस ने 15 पेटी मिलावटी देसी शराब, 50 लीटर मिथाइल एल्कोहल, 100 खाली बोतल, 3 गैलन, 2 ड्रम व 2 नमूना मोहर आदि बरामद किए। राजू के दो साथी धर्मेन्द्र सिंह निवासी समोगर धरौली थाना अंतू व धर्मेन्द्र वर्मा निवासी नंदलाल का पुरवा थाना अंतू भाग निकले। राजू के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को उसे जेल भेज दिया। राजू पर अंतू थाने में 16 और अमेठी में एक मुकदमा दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।