Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsADG Prakash B Inspects Security Arrangements at Belha Devi Dham for Kumbh Mela

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये योजना बनाकर करें सुरक्षा प्रबंधनः एडीजी

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में मां बेल्हा देवी धाम पर जीआरपी के एडीजी प्रकाश बी ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा योजना पर ध्यान देने और सुरक्षा बलों को भीड़ पर नजर रखने की सलाह दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 22 Feb 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये योजना बनाकर करें सुरक्षा प्रबंधनः एडीजी

प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर शनिवार को सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे जीआरपी के एडीजी प्रकाश बी ने कहा कि महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा योजना के अनुसार करें। उन्होंने ने जीआरपी एसओ सहित सिपाहियों को सुरक्षा के विषय पर कड़ी निगरानी की सलाह दी।

शनिवार शाम विभागीय वाहन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के जीआरपी थाने का निरीक्षण करने एडीजी पहुंचे। उन्होंने ने आरक्षण काउंटर से लेकर पार्किंग स्थल, प्लेटफार्म व पैदल पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने जीआरपी एसओ को बताया कि अलग-अलग प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ की समय-समय पर निगरानी के लिए पर्याप्त सिपाही गश्त करें। भीड़ के मध्य चर्चा पर ध्यान दें। अलग-अलग रूट की ट्रेन प्लेटफार्म पहुंचने से पहले सिपाही तैनात रहें। प्लेटफार्म को जोड़ने वाले पैदल पुल पर भीड़ के मध्य सिपाही गश्त करते रहें। जंक्शन के आसपास व रैन बसेरा में प्रवास करने वाले यात्रियों की सुरक्षा में सिपाही मुस्तैद रहें। थाने पर अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्होंने एसओ सुमित कुमार को योजना बनाकर कामकाज की सलाह दी। महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व में श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुमान को देख जीआरपी व आरपीएफ को सुरक्षा-व्यवस्था का जिम्मा सौंपा है। महाकुम्भ की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के विषय पर एडीजी ने एसपी डॉ. अनिल कुमार से भी वार्ता की। करीब एक घंटे का निरीक्षण पूरा करने के बाद एडीजी लखनऊ की ओर रवाना हुए। एडीजी ने जीआरपी की टीम को विभागीय ऐप की मदद से यात्री घटनाओं में फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ व संवेदनशील स्टेशन के आसपास कड़ी निगरानी की सलाह दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें