मिस्त्री को खम्भे पर चढ़ाने का आरोपित फरार, तीन थानों की फोर्स तैनात
युवक के कहने पर बिजली के खम्भे पर चढ़े और करंट लगने से मरे प्राइवेट बिजली मिस्त्री की लाश पोस्टमार्टम के बाद शनिवार दोपहर घर लाई गई तो फिर कोहराम मच...
युवक के कहने पर बिजली के खम्भे पर चढ़े और करंट लगने से मरे प्राइवेट बिजली मिस्त्री की लाश पोस्टमार्टम के बाद शनिवार दोपहर घर लाई गई तो फिर कोहराम मच गया। पुलिस की मौजूदगी में परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्रृंगवेरपुर रवाना हुए तो बवाल की आशंका से परेशान पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जेठवारा के संडवा खास निवासी राम किशोर के दो बेटों में बड़ा संजय विश्वकर्मा (29) मजदूरी के साथ बिजली के केबल आदि जोड़ने जैसा बिजली का छोटा काम भी करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम डोंड़पुर का एक युवक उसे अपने साथ ले गया और हाईटेंशन लाइन का फ्यूज जोड़ने के लिए बिजली के खम्भे पर चढ़ा दिया। सी समय लाइन आने से करंट की चपेट में आकर संजय की मौत हो गई और पुलिस शव लेकर चली गई। डोंडपुर वाले युवक के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ गया और सड़क पर आकर लोग कार्रवाई की मांग करने लगे। देर रात तक एसडीएम व सीओ लालगंज ने ग्रामीणों को समझाया और पांच लाख की आर्थिक सहायता सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन देकर माहौल शांत कराया। शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि करंट से मौत हुई थी।
उधर डोंडपुर निवासी आरोपित अपने घर में ताला बंद परिवार सहित फरार है। उसके मवेशी पड़ोसी के रहमोकरम पर हो गए हैं। पुलिस को डर है कि आक्रोशित लोग आरोपित का नुकसान कर सकते हैं इसलिए एहतियातन महेशगंज, बाघराय व जेठवारा थाने की फोर्स तैनात है। जेठवारा एसओ विनोद यादव का कहना है कि थाने पर किसी ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।