Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsAccidental Death Case Filed Against Unknown Pickup Driver in Lalganj
अज्ञात चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस
Pratapgarh-kunda News - लालगंज में महेश सरोज की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 24 दिसंबर को गुड्डू की पिकअप से टक्कर होने के बाद इलाज के दौरान उसकी 6 जनवरी को मौत हो गई। मृतक...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 9 Jan 2025 04:50 PM
लालगंज। शिवलाल सिंह का पुरवा (सराय नरायन सिंह) निवासी महेश सरोज की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि 24 दिसंबर को दोपहर में भाई गुड्डू लालगंज बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। शम्भू का पुरवा असरही के पास अज्ञात पिकअप से टक्कर हो गई। टक्कर में घायल भाई की छह जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस में मुकदमा दर्ज कर घटना करने वाले चालक की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।