Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsAccident on NH 731 Tanker Hits Car of Delhi Pilgrims Injuries Reported

श्रद्धालुओं की कार में टैंकर ने मारी टक्कर, 5 घायल

Pratapgarh-kunda News - आसपुर देवसरा क्षेत्र के एनएच 731 पर एक टैंकर ने नई दिल्ली के श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में बैठे पांच लोग घायल हुए, जिनमें से दो को गंभीर चोट आई। घायलों को अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 22 Feb 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं की कार में टैंकर ने मारी टक्कर, 5 घायल

ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा क्षेत्र के नगर पंचायत ढकवा एनएच 731 फोर लेन बाईपास पर नई दिल्ली के श्रद्धालुओं की कार को टैंकर ने जबरन टक्कर मार दी। एक बार पीछे फिर साइड से टक्कर लगने से कार में बैठे श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

दिल्ली के सुलतानपुरी महरांवा निवासी अधिवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि वह परिवार के साथ प्रयागराज महाकुम्भ में अमृत स्नान के बाद काशी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने गए थे। वहां से अयोध्या भगवान राम का दर्शन करने जा रहे थे। नगर पंचायत ढकवा में फोर लेन बाईपास पर टैंकर ने ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से कार पूरी घूम गई तो टैंकर ने फिर सामने से भी टक्कर मार दिया गया। इसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठी उनकी पत्नी 37 वर्षीय पिंकी शर्मा, साला 34 वर्षीय संजीव निवासी भिवानी सिटी हरियाणा, संजीव की पत्नी 34 वर्षीय कुसुम और मां 57 वर्षीय उर्मिला देवी तथा संजीव की एक साल की बेटी वान्या चोटहिल होने के साथ घबरा उठे। सूचना पर पहुंची आसपुर देवसरा पुलिस ने लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंचे ढकवा चौकी प्रभारी राजन बिंद व ज्वाला सिंह ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया और टैंकर को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है। उधर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने बताया कि उर्मिला और कुसुम को अधिक चोट थी इसलिए भर्ती करना पड़ा जबकि अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें