एक रेलकर्मी व तीन यात्री मिले कोरोना संक्रमित
Pratapgarh-kunda News - रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक रेलकर्मी व तीन यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। विभिन्न ट्रेन के कुल 63 यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया...
रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक रेलकर्मी व तीन यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। विभिन्न ट्रेन के कुल 63 यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया गया। सुबह नई दिल्ली से आई पद्मावत एक्सप्रेस के 27 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद तापमान अधिक मिला। उनका एंटीजन टेस्ट करने के बाद दो यात्री संक्रमित पाए गए। इसके अलावा हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल में भी एक यात्री संक्रमित पाया गया। जनता एक्सप्रेस में एक रेलकर्मी संक्रमित मिला। शनिवार को भोपाल एक्सप्रेस के नौ, नीलांचल एक्सप्रेस के छह, जनता एक्सप्रेस के आठ, अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल के सात और हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस पंजाब मेल के छह यात्रियों एंटीजन टेस्ट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।