अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए 85 ने छोड़ा मैदान--

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 315 शिक्षक उपस्थित रहे। जबकि 85 शिक्षकों ने परीक्षा छोड़...

हिन्दुस्तान टीम प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 19 Aug 2018 10:34 PM
share Share

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 315 शिक्षक उपस्थित रहे। जबकि 85 शिक्षकों ने परीक्षा छोड़ दी।

जिले में 132 अंग्रेजी माध्यम स्कूल का चयन किया गया है। स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 44 व सहायक अध्यापक पद के 336 पद रिक्त है। रिक्त पदों के सापेक्ष स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए विभाग की ओर से परिषदीय स्कूल के अध्यापकों से आवेदन मांगा गया था। इस दौरान अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए 400 शिक्षकों ने आवेदन किया। रविवार को विभाग की ओर से शहर के सिविल लाइंस स्थित संत एंथोनी में परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से सवा 12 बजे के बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान प्रत्येक कक्ष में खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में 315 शिक्षक शामिल हुए, जबकि 85 गैरहाजिर रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों का 24 व 25 अगस्त को बीएसए कार्यालय सभागार में साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके बाद चयनित शिक्षकों की अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में तैनाती की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें