22 घंटे में सफाईकर्मी सहित 27 की मौत

तेज बुखार व सांस लेने में दिक्कत महसूस करने पर उपचार कराने जिला अस्पताल पहुंचे सफाईकर्मी सहित 27 लोगों की मौत हो गई। चौंकाने वाले बात यह है कि सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 29 April 2021 08:01 PM
share Share

तेज बुखार व सांस लेने में दिक्कत महसूस करने पर उपचार कराने जिला अस्पताल पहुंचे सफाईकर्मी सहित 27 लोगों की मौत हो गई। चौंकाने वाले बात यह है कि सभी मौतें बुधवार रात नौ बजे से गुरुवार शाम सात बजे के बीच हुई हैं।

अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक, इनमें आधा दर्जन मरीज जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। मृतकों में अंतू इलाके के जोगीपुर का सफाईकर्मी, कुंडा, हीरागंज, जेठवारा, पट्टी, फतनपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि मरने वालों में सभी को सांस की समस्या थी। बुखार भी आ रहा था। इससे उन्हें कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है। हालांकि किसी की जांच नहीं हो पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें