Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda News150th Anniversary of Agricultural Department Celebrated in Pratapgarh with Farmer Honors and PM Fund Transfer

किसानों के खाते में पहुंची पीएम सम्मान निधि की किस्त

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में कृषि विभाग की 150वीं वर्षगांठ पर समारोह आयोजित हुआ। इसमें किसानों को सम्मानित किया गया और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। पीएम मोदी ने किसानों के खाते में 19वीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 24 Feb 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
किसानों के खाते में पहुंची पीएम सम्मान निधि की किस्त

प्रतापगढ़, संवाददाता। कृषि विभाग की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को कटरा रोड स्थित कृषि भवन में समारोह हुआ। इसमें जिले के चिह्नित किसानों को सम्मानित किया गया। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कृषि भवन में आयोजित समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने उप निदेशक कृषि विनोद यादव और जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार के साथ सरकारी विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल पर उपलब्ध उत्पादों और सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। उप निदेशक ने कृषि विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। समारोह में कस्टम हायरिंग सेंटर के लाभार्थी छेदीलाल, सत्यनारायण त्रिपाठी, प्रद्युम्न सिंह को प्रमाण पत्र व ट्रैक्टर की चाबी दी गई। समारोह में जुटे किसानों को उर्द बीज की मिनी किट वितरित की गई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से चिह्नित की गई गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्न्प्राशन संस्कार किया गया। अंत में जिले के उन्नतशील किसानों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें