Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडा13 depositors nominated for hiding the matter of going to Nizamuddin

निजामुद्दीन जाने की बात छिपाने पर 13 जमाती नामजद

डेरवा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन जमातियों सहित 13 जमातियों के खिलाफ पुलिस ने निजामुद्दीन मरकज से जमात में शामिल होकर आने की बात छिपाने और महामारी को बढ़ावा देने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 9 April 2020 04:10 PM
share Share

डेरवा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन जमातियों सहित 13 जमातियों के खिलाफ पुलिस ने निजामुद्दीन मरकज से जमात में शामिल होकर आने की बात छिपाने और महामारी को बढ़ावा देने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा जमातियों को छिपने में मदद करने वाले छह अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।

डेरवा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह की तहरीर पर जेठवारा थाने में दर्ज हुए मुकदमे में फहीम निवासी निजामपुर हरा मस्जिद भिवंडी, फरहान निवासी मस्जिद मोहल्ला भिवंडी, उमर फारूक निवासी असलम नगर भिवंडी, शेख आसिफ निवासी पटेल नगर भिवंडी, माज शेख निवासी फ्लोर बाजार नाका पटेल नगर भिवंडी, खान हमजा निवासी बाबू सोनी बिल्डिंग नीयरबाड़ा भिवंडी, अरशद महमूद निवासी मऊआइमा जनपद प्रयागराज (भिवंडी की नूर शाह मस्जिद के पीछे से आया था), रूफान सूसे निवासी अंबारी दिलाची महाराष्ट्र, जैद सरोले निवासी निजामपुर पेपर चांदतारा मस्जिद भिवंडी, अब्दुल अजीज ग्राम रजिया पोस्ट खानपुर थाना सोनहा जिला बस्ती, शेखजाद निवासी निजामपुर गुलिस्तान अपार्टमेंट नियर गुड नर्सिंग होम भिवंडी, मोहम्मद यूनुस निवासी अनुषा अपार्टमेंट पटेल नगर भिवंडी और महफूज आलम निवासी सैयद मिल कंपाउंड वाला नूरी अमरजीत भिवंडी नामजद हैं। इसके अलावा 5-6 अज्ञात लोगों को भी मुकदमे में आरोपित बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें