Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda News12-Year-Old Boy Hangs Himself Over Mobile Video Ban Rescued and Referred to Hospital

मोबाइल देखने से मना करने पर 12 साल के बच्चे ने लगाई फांसी

Pratapgarh-kunda News - मोबाइल पर वीडियो देखने से मना करने पर 12 साल का बच्चा आयुष गमछा से फांसी के फंदे पर लटक गया। परिजनों ने उसे समय पर देखा और उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से उसे प्रयागराज रेफर किया गया। बच्चे की हालत अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 28 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

मोबाइल पर वीडियो देखने से मना करने पर 12 साल का बच्चा घर के भीतर गमछा से फांसी के फंदे पर लटक गया। परिजन झरोखे से कमरे में दाखिल हुए और उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। फतनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार निवासी अनुसूचित जाति के उमेश का 12 वर्षीय बेटा आयुष शनिवार शाम मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। बताते हैं कि उसकी मां ने उसे फटकार लगाते हुए मोबाइल पर वीडियो देखने से मना कर दिया। इससे वह नाराज होकर परिजनों से विवाद करने लगा। फिर भी मोबाइल न मिलने पर कमरे के भीतर गया और दरवाजा बंद कर कपड़ा रखने के लिए बांधी गई रस्सी में गमछा से फांसी पर लटक गया। दरवाजा बंद करने पर परिजन उसे बुलाने लगे। दरवाजा न खोलने पर झरोखे से भीतर गए तो उसे गमछे से फंदे पर लटकते देखा। उसे फंदे से उतर कर आनन फानन में मेडिकल कॉलेज ले आया गया। यहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर एस ओ फतनपुर राकेश कुमार राय ने उसके घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बच्चा मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें