मोबाइल देखने से मना करने पर 12 साल के बच्चे ने लगाई फांसी
Pratapgarh-kunda News - मोबाइल पर वीडियो देखने से मना करने पर 12 साल का बच्चा आयुष गमछा से फांसी के फंदे पर लटक गया। परिजनों ने उसे समय पर देखा और उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से उसे प्रयागराज रेफर किया गया। बच्चे की हालत अब...
मोबाइल पर वीडियो देखने से मना करने पर 12 साल का बच्चा घर के भीतर गमछा से फांसी के फंदे पर लटक गया। परिजन झरोखे से कमरे में दाखिल हुए और उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। फतनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार निवासी अनुसूचित जाति के उमेश का 12 वर्षीय बेटा आयुष शनिवार शाम मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। बताते हैं कि उसकी मां ने उसे फटकार लगाते हुए मोबाइल पर वीडियो देखने से मना कर दिया। इससे वह नाराज होकर परिजनों से विवाद करने लगा। फिर भी मोबाइल न मिलने पर कमरे के भीतर गया और दरवाजा बंद कर कपड़ा रखने के लिए बांधी गई रस्सी में गमछा से फांसी पर लटक गया। दरवाजा बंद करने पर परिजन उसे बुलाने लगे। दरवाजा न खोलने पर झरोखे से भीतर गए तो उसे गमछे से फंदे पर लटकते देखा। उसे फंदे से उतर कर आनन फानन में मेडिकल कॉलेज ले आया गया। यहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर एस ओ फतनपुर राकेश कुमार राय ने उसके घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बच्चा मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।