खेत के बाड़ में करंट से बालक की मौत
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में 12 वर्षीय अंश खेलते समय लापता हो गया। परिजनों ने उसे सरसों के खेत में मृत पाया और करंट लगने से मौत का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है,...
प्रतापगढ़, संवाददाता। शाम को घर से खेलने निकले बालक का देर रात सरसों के खेत में शव पाया गया। परिजनों ने बगल के खेत की बाड़ में लगे करंट से मौत का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देहात कोतवाली के सराय बहेलिया निवासी बृजेंद्र तिवारी मजदूरी करके परिवार का जीवनयापन करता है। उसकी तीन बेटियों और एक बेटे में सबसे छोटा 12 वर्षीय अंश गांव के ही प्राइमरी में पढ़ता था। शुक्रवार शाम वह घर से खेलने निकला लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश करने लगे। देर रात घर से करीब 100 मीटर दूर एक सरसों के खेत में उसका शव पाया गया है। शव देखते ही परिजन चीत्कार करने लगे। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना था कि बगल के खेत में लगी बाड़ के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भुपियामऊ चौकी इंचार्ज वरुण प्रताप सिंह ने बताया कि बगल के खेत में लगी बाड़ के कारण से मौत की आशंका है। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।