Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Potatoes ordered for Kachori were stolen drunkard dialled 112 police were shocked to hear the truth

कचौड़ी के लिए मंगाया आलू चोरी, नशेड़ी ने डायल-112 पर मिलाया फोन, हकीकत सुन पुलिस ने पकड़ा माथा

  • यूपी के हरदोई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। हकीकत सुनकर पुलिस ने भी माथा पकड़ लिया। अब लोग जमकर मजे भी ले रहे हैं। दरअसल दिवाली की रात में एक व्यक्ति ने डायल-112 पर फोन मिला दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 1 Nov 2024 04:54 PM
share Share

यूपी के हरदोई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल दीवाली को लेकर अलर्ट पुलिस एक फोन के आते ही हड़बड़ा गई। यूपी-112 पर काल आई कि आलू चोरी हो गए। पुलिस की टीम भागती हुई पहुंची, लेकिन वहां पहुंच कर उसने अपना माथा पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि ढ़ाई से तीन सौ ग्राम आलू रखे थे। वही गायब हो गए। पुलिस ने पूछा कौन ले गया। इस पर उसे जवाब मिला कि इसी की जांच करना है। पुलिस और नशे में शख्स के बीच बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोतवाली शहर के मोहल्ला मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा बीती ने रात में यूपी-112 पर काल की। बताया कि घर में रखे उसके आलू चोरी हो गए। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने विजय वर्मा को बुला कर उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह अपने आलू छीलकर रख गया था। सोंचा कि खा पीकर आने के बाद आलू की कचौड़ी बनाएगा, लेकिन जब वापस लौटा तो उसे आलू नहीं मिले। डायल 112 की टीम ने जब पूछा कि आलू कितने थे। तो पता चला कि ढाई सौ ग्राम आलू चोरी हुआ। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया।

वीडियो में पुलिस ने पूछा आलू कहां गए तो विजय वर्मा ने बताया कि इसकी ही तो जांच करनी है। इसके बाद वीडियो में है कि पुलिस ने पूछा क्या शराब पी है तो पीड़ित बताता है, हां हम मेहनत करते हैं शाम को एक पव्वा शराब पी लेते हैं लेकिन सवाल शराब का नहीं, आलू का है, उसको ढूंढिए। इसलिए उसने पुलिस को फोन किया है। शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिली थी। जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें