Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़posters released in sambhal riots on orders of cm yogi police identities of 11 more miscreants revealed action continues

सीएम योगी के आदेश पर संभल में पोस्‍टर जारी होते ही 11 और उपद्रवियों की खुल गई पहचान, ऐक्‍शन जारी

  • पोस्‍टर जारी होते ही 11 और उपद्रवियों की पहचान हो गई। शहर में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है लेकिन प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं अभी 48 घंटे और बंद रखने का निर्णय लिया है। मुरादाबाद के मंडलायुक्त ने कहा कि संभल में शांति है लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संभल। हिन्‍दुस्‍तानThu, 28 Nov 2024 06:31 AM
share Share
Follow Us on

सीएम योगी ने संभल बवाल के आरोपियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब तक 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार को उनकी पहचान सार्वजनिक कर पुलिस ने उनकी फोटो और नाम जारी कर दिए। सभी के खिलाफ बीएनएस, शस्त्र अधिनियम, सीएल एक्ट, आर्म्स एक्ट, सीएलए, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम आदि के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज चुकी है। ऐक्‍शन लगातार जारी है। पुलिस ने बवाल करने वाले ढाई सौ से अधिक उपद्रवियों के पोस्टर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर जारी किए हैं। पोस्‍टर जारी होते ही 11 और उपद्रवियों की पहचान हो गई। शहर में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है लेकिन प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं अभी 48 घंटे और बंद रखने का निर्णय लिया है। मुरादाबाद के मंडलायुक्त ने कहा कि संभल में शांति है पर इसके बाद भी कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा। हम साक्ष्यों के आधार पर ऐसे लोगों को भी बेनकाब करेंगे जिन्होंने घटना स्थल से दूर रह कर हिंसा भड़काने में भूमिका निभाई।

पोस्टर जारी होते ही 11 और की हो गई पहचान

शाही जामा मस्जिद पर रविवार को सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद नखासा तिराहे पर भी उग्र भीड़ ने बवाल किया था। उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। प्रशासन ने नखासा तिराहे पर बवाल करने वाले ढाई सौ से अधिक आरोपियों के पोस्टर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर जारी किए हैं। जिन उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए हैं, उनमें से 11 पुलिस के सामने पहचान भी उजागर हो गई है। अन्य उपद्रवियों की पहचान भी लोगों की मदद से की जा रही है।

अब तक इन्‍हें किया गया है गिरफ्तार

पुलिस ने मो. शादाब (19) पुत्र मो. तनवीर आलम, मोहल्ला फतेहउल्ला सराय, मो. रिहान (19) पुत्र शमशाद मिस्त्री, नई सराय , गुलफाम (19) पुत्र मो.चमन, शाहनी वाला फाटक कोट गर्वी, मो. सलीम (30) पुत्र युसुफ, देहली दरवाजा, समीर (19) पुत्र लड्डन, खग्गू सराय, याकूब (37) पुत्र अच्छन, कोट गर्वी , सलमान (19) पुत्र शाहिद हुसैन, कोट शर्की, रिहान अली (30) पुत्र जुल्फिकार, कोट गर्वी , मो. बाबू (72) पुत्र नजीर, कोट गर्वी , मो. हैदर (22) पुत्र मो. शाकिर, इनायतपुर थाना निगोई जिला शाहजहांपुर , यामीन (22) पुत्र महमूद हसन, कोट गर्वी, सलीम (30) पुत्र मो. इस्लाम, महमूद खां सराय, आफताब (32) पुत्र मो.शब्बीर, महमूद खां सराय, मो.नदीम (58) पुत्र रशीद, मोहल्ला नखासा, मो. फिरोज (22) पुत्र वाहिद हुसैन, कोट शर्की, फरदीन (22) पुत्र सलाउद्दीन, तुर्तीपुरा, मो. तहजीब (25) पुत्र शराफत, देहली दरवाजा, नईम (46) पुत्र पुत्तन, मोहल्ला कोट गर्वी, अमन (16), मो. होशियार, देहली दरवाजा, मो. हुसैन (14) पुत्र शकील, जिलानी स्कूल फतेहउल्ला सराय, जैद (16) पुत्र महमूद हसन, कोट गर्वी को गिरफ्तार किया है।

दर्ज हुए ये मुकदमे

1. मुकदमा संख्या 333/24 :: धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 221, 132, 121(1), 121(2), 109(1), 125, 309(4), 223(ख) बीएनएस व 25 (1 क), (1 क-ख) आर्म्स एक्ट।

2. मुकदमा संख्या 334/24 :: धारा 191(2), 191(3), 190, 221, 132, 121(1), 121(2), 109(1), 125, 223(ख) बीएनएस।

3. मुकदमा संख्या 336/24 :: धारा 191(2), 191(3), 190, 221, 132, 121(1), 121(2), 109(1), 125, 223(ख) बीएनएस व 7 सीएल एक्ट।

4. मुकदमा संख्या 337/24 :: धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 125(1), 125(2), 221, 132, 121(1), 121(2), 324(4), 223(ख), 326(च), 317(3) बीएनएस, 7 सीएलए एक्ट, 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 3/25/27 शस्त्रत्त् अधिनियम।

करोड़ों का कारोबार प्रभावित

संभल। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा और बंद कर दी है। पिछले तीन दिन से इंटरनेट सेवा बंद होने से अब करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने के साथ विकास कार्य ठप पड़े हैं। बैंक, डाकघर, कोषागार, रजिस्ट्री कार्यालय पर कामकाज पूरी तरह से ठप है। जिससे आम लोगों को काफी दिक्कत का करना पड़ रहा है।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी केके विश्नोई ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र में हुए बवाल में शामिल ढाई सौ से अधिक उपद्रवियों के पोस्टर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर जारी किए गए हैं। जिनकी शिनाख्त की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें