पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर गरमाई सियासत, प्रियंका गांधी और मायावती ने भी खड़े किए सवाल
- लखनऊ में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में सियासत गर्मा गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा तो प्रियंका गांधी और बसपा प्रमुख मायावती भी पीछे नहीं रहीं।
लखनऊ में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा तो प्रियंका गांधी और बसपा प्रमुख मायावती भी पीछे नहीं रहीं। प्रियंका गांधी ने युवक की मौत पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए तो वहीं मायावती ने इस घटना की निंदा की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिरासत में मौत के मामले में कहा है कि भाजपा के जंगलराज में पुलिस बनी क्रूरता की पर्याय बन गई है। प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि यूपी में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया और अगली सुबह एक की मौत हो गई। एक पखवाड़े में यूपी पुलिस की हिरासत में यह दूसरी मौत है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे की हत्या कर दी। यूपी हिरासत में होने वाली मौतों के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में भाजपा ने ऐसा जंगलराज कायम किया है जहां पुलिस क्रूरता का पर्याय बन चुकी है। जहां कानून के रखवाले ही जान ले रहे हों, वहां जनता न्याय की उम्मीद किससे करे?
हिरासत में मौत अति निंदनीय : मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा है कि पुलिस हिरासत में कथित तौर पर हुई मौत की घटना पर परिवार और लोगों में रोष व आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक है। यूपी सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए। इसके अलावा, प्रदेश में महिलाओं पर भी आए दिन हो रही जुल्म-ज्यादती की घटनाएं अति-चिंतनीय है।
क्या है मामला
शनिवार को 30 वर्षीय मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लखनऊ के चिनहट थाने ले जाया गया। थाने में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अधिकारियों के अनुसार, वहां से उसे अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस की बर्बरता के कारण उसकी मौत हुई और उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिनहट थाने के एक निरीक्षक और कुछ अज्ञात लोगों सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बतादें कि इस महीने की शुरुआत में लखनऊ में जुए के अड्डे पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए 24 वर्षीय व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। व्यक्ति अमन गौतम के परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की। हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।