Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police will be present in every marriage as wedding procession this is the purpose police station is collecting detail

बाराती बनकर हर शादी में मौजूद रहेगी पुलिस, यह है मकसद, थानावार विवाह वाले घरों का जुटा रहे ब्योरा

यूपी पुलिस ने आगरा में शानदार पहल की है। शादी विवाह के दौरान दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता या खास लोगों के पास मौजूद गहनों और रुपयों से भरे बैग की चोरी रोकने के मामलों के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। इस टीम के सदस्य शादी में सादे वेश में मौजूद रहेगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 06:40 PM
share Share

यूपी पुलिस ने आगरा में शानदार पहल की है। शादी विवाह के दौरान दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता या खास लोगों के पास मौजूद गहनों और रुपयों से भरे बैग की चोरी रोकने के मामलों के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। इस टीम के सदस्य शादी में सादे वेश में मौजूद रहेगी। हर बारात में पुलिस के जवान शामिल होंगे और संदिग्धों पर नजर रखेंगे। इसके लिए थानावार शादी वाले घरों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। वैसे तो तुलसी विवाह यानी मंगलवार से ही शादियों का सीजन शुरू हो चुका है लेकिन शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा से यह अपने पूरे शबाब पर होगा। ऐसे में पुलिस ने लोगों को राहत देने के लिए पूरा प्लान तैयार किया है।

डीसीपी सूरज राय के अनुसार एक तरफ जहां लोगों के घरों और लॉन में शादी की तैयारी हो रही है, दूसरी तरफ शातिर भी शादी में वारदातों को अंजाम देने की फिराक में लग गए होंगे। ऐसे ही शातिरों को नकेल के लिए प्लान बनाया गया है। हर एक शादी में पुलिस के जवान बाराती बनकर शामिल होंगे। इसकी भनक घर वालों को भी नहीं होगी।

डीसीपी के अनुसार शातिरों की नजर दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता पर रहती है। इनके पास मौजूद बैग में अक्सर गहने और नगद रुपए होते हैं। नजर चूकते ही यह शातिर इन बैग को उठाकर फरार हो जाते हैं। ऐसी ही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है। यह जवान दूल्हा दुल्हन के माता-पिता के आस-पास फटकने वाले संदिग्ध पर रहेगी।

कहा कि शातिरों को पकड़ने औरउन पर नजर के लिए शहर को 18 क्लस्टर में बांटा गया है। हर क्लस्टर में तीन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सभी को उनके क्षेत्र में होने वाली शादियों में मौजूद रहकर चोरी की वारदात को रोकने की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी कहा कि शादी के सीजन में काफी लोग घर पर ताला लगाकर दावत खाने जाते हैं। चोर इसका फायदा उठाते हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर वो शादी में जा रहे हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को देकर जाएं। जानकारी होने पर पुलिस टीम घर के बाहर गश्त करेगी।

यह भी है तैयारी, बारात कहां जाएगी, घर वालों से पुलिस पूछेगी

शादियों के सीजन में लोगों को जाम से बचाने के लिए यातायात पुलिस और थाना पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगी। मोहल्लों और समारोह स्थलों में आयोजित होने वाले आयोजनों की जानकारी लेने के बाद दूल्हा और दुल्हन के परिवार को कॉल किया जाएगा। उनसे पूछा जाएगा कि आपकी बरात कहां से आएगी। उसका रूट क्या रहेगा। यह भी बताया जाएगा कि ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे बरात निकलने के दाौरान जाम लग जाए। सभी बरातों और मैरिज होमों को चिह्नित करने के बाद यातायात पुलिस भी डूयटी लगेगी।

शहर में एमजी रोड पर बरात प्रतिबंधित हैं। परंतु चौराहा पार करने की अनुमति मिलेगी। एमजी रोड-2 पर मैरिज होम हैं। इसी तरह फतेहाबाद मार्ग पर कई मैरिज होम के साथ होटलों में शादी समारोह होते हैं। देवोत्थान के साथ शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। सड़कों पर बरात और बरातियों की भीड़ से जाम लग रहा है। आम दिनों में जाम से जूझने वाले रास्तों पर यातायात बढ़ने से ज्यादा समस्या होगी। इसको देखते हुए पुलिस ने एक प्लान बनाया है।

बीट सिपाही अपने इलाकों में पता करें

पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने बताया कि सिटी, पूर्वी और पश्चिमी जोन के डीसीपी को थाना प्रभारी और यातायात पुलिस के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों में बीट सिपाही की मदद से पता करेंगे कि कितने शादी समारोह मैरिज होम और होटल में हो रहे हैं। कितने आयोजन मोहल्लों में किए जा रहे हैं। दूल्हा और दुल्हन के परिवार का नंबर लेकर यह पता किया जाएगा कि बरात कहां से चलेगी और कहां पर संपन्न होगी। बरात में कितने लोग शामिल रहेंगे। बैंड में कितने कर्मचारी रहेंगे। यह सब जानकारी लेने पर मार्ग पर पुलिस तैनात रहेगी। बरात निकलने के दाौरान जाम लगने पर पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालेंगे। उनकी जिम्मेदारी होगी कि रास्ता साफ कराएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें