Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police van ran over woman and entered petrol pump video vehicle running after Kannauj accident goes viral

महिला को कुचलकर पेट्रोल पंप में घुसी पुलिस वैन, कन्नौज हादसे के बाद दौड़ी गाड़ी का वीडियो वायरल

  • कन्नौज में रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की सूचना पर दौड़ी पुलिस वैन महिला को कुचलते हुए पेट्रोल पंप में घुस गई। पुलिस वैन की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और ननद घायल हो गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 13 Jan 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कन्नौज में रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की सूचना पर दौड़ी पुलिस वैन महिला को कुचलते हुए पेट्रोल पंप में घुस गई। पुलिस वैन की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और ननद घायल हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर चालक पुलिसकर्मी वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है। एक पुलिसकर्मी पुलिस वैन लेकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था तभी पुलिस लाइन मोड पर पहुंचते ही अचानक पुलिस वैन अनियंत्रित हो गई और उधर से गुजर रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वैन बेकाबू होकर सपा नेता संजू सामवेदी के पेट्रोल पंप में जा घुसी। घटना होते ही चालक पुलिसकर्मी मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक पर सवार ग्राम बक्स पुरवा निवासी कासिम पुत्र लाइक एवं उसकी पत्नी (48 )वर्षीय फिरोजा बेगम सहित उसकी बहन तरन्नुम गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने फिरोजा बेगम को मृत घोषित कर दिया गया था। कासिम शनिवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी एवं बहन को पाल चौराहा स्थित अस्पताल लेकर गया था। जहां से दोपहर बाद वह वापस घर लौट रहा था तभी पुलिस लाइन मोड पर हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के पौष पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवास शुरू, हैं 21 कठिन नियम

स्टेशन हादसे में बचाव कार्य को जा रही थी वैन

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला एक्टिव हो गया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी सभी थाना प्रभारी सहित लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों को बचाव कार्य में लगा दिया आदेश मिलते ही पुलिस वैन रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में बचाव कार्य के लिए निकल पड़ी। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कुल 6 राजयोगी स्नान; संत-महंत, महामंडलेश्वर का पहला शाही स्नान कल

चालक बोला -ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

हादसे को लेकर वैन चालक पुलिसकर्मी ने बताया कि अचानक वैन का ब्रेक फेल हो गया। इससे पहले वह कुछ समझा पाता हादसा हो गया। वहीं मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि चालक के मुताबिक ब्रेक फेल हुआ है। हादसे का वीडियो भी देखा गया है। इसमें भी एसा प्रतीत हो रहा है कि चालक की बात सही है। इसके अलावा चालक का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है। जिसमें वह बिल्कुल सामान्य है कोई एल्कोहल आदि नहीं मिली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें