Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police seized property of those 5 accused of demanding extortion from doctor seized

डॉक्टर से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी, कार पर की थी फायरिंग; साढू सहित 5 आरोपियों की प्रॉपर्टी जब्त

  • डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और पैसा न देने पर डराने के लिए डॉक्टर की कार पर फायरिंग करने के पांच आरोपितों की सवा करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी प्रशासन ने जब्त कर ली है। पुलिस ने इनके खिलाफ पिछले दिनों गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इसी के तहत अब प्रापर्टी जब्त की गई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवादाता, गोरखपुरTue, 24 Dec 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on

Property seized in extortion case: गोरखपुर के झंगहा इलाके के डॉक्टर संतराज गुप्ता से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और पैसा न देने पर डराने के लिए डॉक्टर की कार पर फायरिंग करने के पांच आरोपितों की सवा करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी प्रशासन ने जब्त कर ली है। इस घटना में डॉक्टर के साढू सहित पांच आरोपितों का नाम सामने आया था, यह सभी आरोपित देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ पिछले दिनों गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इसी के तहत अब प्रापर्टी जब्त की गई है।

एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी देवरिया जिले के रहने वाले हैं। जितेन्द्र गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद गुप्ता निवासी जमुनहा लुवटही थाना रुद्रपुर, राकेश निषाद पुत्र अदालत निषाद निवासी सरहसव थाना रुद्रपुर, पन्नेलाल यादव पुत्र धामा यादव निवासी झलावा थाना रुद्रपुर, सतीश निषाद निवासी लक्ष्मीपुर लुवटही थाना रुद्रपुर, विनय यादव पुत्र सोहन यादव निवासी वनसप्ति बेलकुंडा थाना रुद्रपुर देवरिया का रहने वाला है। इनमें जितेंद्र डॉक्टर गुप्ता का साढू है। इस घटना में डॉक्टर के साढू जितेंद्र गुप्ता सहित पांच आरोपितों का नाम सामने आया था यह सभी आरोपित देवरिया जिले के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। रंगदारी नहीं देने पर डराने के लिए जितेन्द्र गुप्ता और उसके साथियों ने 16 सितंबर 2022 को डॉक्टर सन्तराज की कार पर फायरिंग की थी।

आरोपित जितेन्द्र गुप्ता किसी मामले में जेल गया था। जेल में रहने के दौरान ही उसकी कई बदमाशों से दोस्ती हुई थी। जेल से निकलने के बाद जितेन्द्र ने रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। विनय यादव पुत्र सोहन यादव निवासी बनसत्ती बेलकुन्डा थाना रूद्रपुर से तमंचा कारतूस लिया। तय योजना के अनुसार जितेन्द्र गुप्ता के साथी द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर 8957479244 से 8 सितंबर 2022 को अपने साढू डा0 सन्तराज गुप्ता के मोबाइल नंबर पर फोन किया और जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपया रंगदारी मांगी थी।

रुपया न देने पर जितेन्द्र गुप्ता व उसके साथियों पन्नेलाल यादव और सतीश ने 16 सितंबर 2022 को डॉक्टर सन्तराज की कार पर फायरिंग की थी। 20 सितंबर 2022 को जितेन्द्र गुप्ता ने अपने साडू डाक्टर से एक बार फिर फोन कर रंगदारी मांगी और रुपये देवरिया के रूद्रपुर बार्डर के समीप हरैइया गांव के झिरझिरवा टोले के पास पहुंचाने के लिए कहा। सर्विलांस से पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस ने वहां पर घेराबंदी कर ली। जिसके बाद बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए मौके से अपाची गाड़ी छोड़कर भाग निकले।

यह सम्पत्ति और सामान किया गया जब्त

जितेन्द्र कुमार गुप्ता, विनय यादव, सतीश निषाद, राकेश निषाद, पन्नेलाल यादव आदि द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति से निर्मित 05 मकान एवं अन्य सामान (कूलर, पंखा, टीवी आदि) को तहसीलदार चन्द्रशेखर वर्मा मय राजस्व टीम व थानाध्यक्ष झंगहा मय पुलिस टीम व पर्याप्त स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में उप्र गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि. 1986 की धारा 14 (1) के अन्तर्गत जब्त किया गया। जब्त की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रूपये बताई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें