Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police released the girl who threatened CM Yogi from the police station gave this reason

सीएम योगी को धमकी देने वाली युवती को पुलिस ने थाने से ही छोड़ा, बताया यह कारण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मारने की धमकी देने वाली 24 वर्षीय युवती को पूछताछ के बाद थाने से ही मुंबई पुलिस ने छोड़ दिया है।

Yogesh Yadav मुंबई भाषाMon, 4 Nov 2024 04:00 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मारने की धमकी देने वाली 24 वर्षीय युवती को पूछताछ के बाद थाने से ही मुंबई पुलिस ने छोड़ दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ठाणे जिले के उल्हासनगर में अपने परिवार के साथ रहने वाली आईटी स्नातक फातिमा खान को महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया था।

अधिकारी ने बताया कि उसे पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया, नोटिस दिया गया और बाद में रविवार को घर जाने दिया गया। पुलिस के मुताबिक खान अच्छी पढ़ी लिखी है लेकिन मानसिक तौर पर अस्थिर है। उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं।

ये भी पढ़ें:फातिमा खान ने दी थी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने पकड़ा

मुंबई यातायात पुलिस को शनिवार को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश मिला, जिसमें धमकी दी गई कि यदि आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया, तो उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। सिद्दिकी की पिछले महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जांच के दौरान पता चला कि खान ने यह संदेश भेजा था। उसके बाद उसे एटीएस और पुलिस के संयुक्त अभियान में उल्हासनगर से पकड़ा गया। पुलिस अलर्ट पर है, क्योंकि आदित्यनाथ 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने राज्य में आ सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें