पुलिस भर्ती परीक्षा: उत्तर रेलवे 30 और 31 अगस्त को चलाएगा पांच स्पेशल ट्रेनें; जानें शेड्यूल
- 30 और 31 अगस्त का पांचों स्पेशल ट्रेन लखनऊ-मुरादाबाद के बीच चलेंगी। बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, हरदोई में भी स्टॉपेज होगा। जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को स्पेशल ट्रेनों का लाभ मिल सके।
Police Recruitment Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा और आला हजरत उर्स को देखते हुए उत्तर रेलवे ने पांच स्पेशल चलाने की घोषणा की है। 30 और 31 अगस्त का पांचों स्पेशल ट्रेन लखनऊ-मुरादाबाद के बीच चलेंगी। बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, हरदोई में भी स्टॉपेज होगा। जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों एवं जायरीन को स्पेशल ट्रेनों का लाभ मिल सके।
सीनियर डीसीएम मुरादाबाद ने बताया, (04308) बरेली जंक्शन दो बजे चलेगी, जो शाहजहांपुर, हरदोई में ठहराव के बाद लखनऊ 17.55 बजे पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन (04310) बरेली से शाम 17.20 बजे चलकर शाहजहांपुर, हरदोई ठहराव के बाद लखनऊ 23.05 बजे पहुंच जाएगी। तीसरी ट्रेन लखनऊ-मुरादाबाद (04269) स्पेशल 23, 25, 30 और 31 अगस्त को रात 20.30 बजे चलकर हरदोई,शाहजहांपुर, रामपुर ठहराव के बाद मुरादाबाद 2:15 बजे पहुंचेगी। बरेली रात को 12:30 बजे पहुंचेगी।
चौथी ट्रेन (04372) स्पेशल मुरादाबाद से लखनऊ को 30 और 31 अगस्त को चलेगी। मुरादाबाद से शाम 19.00 बजे चलकर बरेली 21.05 बजे आएगी। रामपुर, शाहजहांपुर और हरदोई में भी ठहराव होगा। पांचवीं स्पेशल ट्रेन (04370) मुरादाबाद से दोपहर को 14.25 बजे लखनऊ को चलेगी। बरेली 16.00 बजे पहुंचकर लखनऊ 19.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव रामपुर,शाहजहांपुर और हरदोई में भी होगा।