Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police recruitment 4621 students left the exam on the first day in Aligarh

पुलिस भर्ती: अलीगढ़ में पहले दिन 4621 ने छोड़ी परीक्षा

  • यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले दिन शुक्रवार को कराई गई। अलीगढ़ में परीक्षा के लिए 20 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें पूरी सघनता से जांच और कड़ी निगरानी के बीच परीक्षार्थियों की परीक्षा हुई। परीक्षा सुबह और दोपहर की दो पालियों में हुई, जिसमें पहले दिन कुल 4621 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Sunil Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 07:42 PM
share Share

पहले दिन दोनों पालियों में कुल 17808 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 13187 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 4621 परीक्षार्थियों ने पहले दिन परीक्षा छोड़ दी। सुबह 10 से 12 बजे की पाली में परीक्षा हुई। इसमें कुल 8904 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 6539 उपस्थित रहे और 2365 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में भी 8904 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 6648 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2256 अनुपस्थित रहे। कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा हुई। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिए गए और इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया।

कई अभ्यर्थियों को नहीं मिला प्रवेश

अलीगढ़ जनपद में परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों बिना परीक्षा ही लौटना पड़ा। परीक्षा के लिए प्रवेश का समय सुबह 09:30 तक ही रखा गया था। लेकिन टीकाराम महाविद्यालय में सुबह कई महिला अभ्यर्थी लेट पहुंची, जिन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा में एक मिनट लेट होने पर भी प्रवेश नहीं मिला। एडीएम सिटी से उन्होंने मदद मांगी पर कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि बायोमैट्रिक मशीन 09:30 पर बंद हो गई। वहीं इसी प्रकार दूसरी पाली में भी कई अभ्यर्थी देरी से पहुंचे। जिन्हें प्रवेश नहीं मिला।

मेटल डिटेक्टर और बॉयोमैट्रिक जांच

परीक्षा में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। इस दौरान बेल्ट, पर्स, अंगूठी जैसी चीजें केंद्र के बाहर ही उतरवा दी गई। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद बॉयोमैट्रिक जांच की गई, जिसमें आधार कार्ड के डेटा से परीक्षार्थी के डेटा से मिलान किया गया। बॉयोमैट्रिक डेटा मैच होने के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश मिला।

मजिस्ट्रेट और पुलिस की रही निगरानी

जिले के सभी 20 परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए 20-20 स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। हर केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई थी, जिन्होंने सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया। वहीं मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा पूरी कराई गई और हर एक प्वाइंट पर नजर रखी गई।

आईजी, डीएम, एसएसपी ने किया निरीक्षण

पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण करते रहे और केंद्रों पर पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आईजी शलभ माथुर, डीएम विशाख जी. और एसएसपी संजीव सुमन ने शहर के विभिन्न केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया और कंट्रोल रूम के जरिए परीक्षार्थियों पर निगरानी की व्यवस्थाएं जांची।

अगला लेखऐप पर पढ़ें