Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police handbook will alert you about cyber crime, these preventive measures are recorded

साइबर क्राइम को लेकर सचेत करेगी पुलिस की हैंडबुक, दर्ज हैं बचाव के ये उपाय

पुलिस साइबर क्राइम से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। बागपत पुलिस ने हैंडबुक उपलब्ध कराई है। जिसे पढ़कर साइबर अपराध से बचाव किया जा सकता है। पुलिस ने अभियान चलाने के लिए अभियान चलाने का प्लान तैयार किया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 07:44 AM
share Share
Follow Us on

साइबर अपराध से बचने के लिए बागपत पुलिस ने हैंडबुक उपलब्ध कराई है। जिसे पढ़कर साइबर अपराध से बचाव किया जा सकता है। वहीं, साइबर थाना पुलिस ने कार्यालयों, विद्यालयों और जनसेवा केंद्रों पर विशेष अभियान चलाने के लिए प्लान तैयार किया है। जिसमें छात्र-छात्राओं को जागरूक करने पर जोर दिया जाएगा।

आज के दौर में साइबर जगत का इस्तेमाल सबसे अधिक युवा वर्ग द्वारा किया जाता है। ऐसे में साइबर क्राइम का शिकार होने के सर्वाधिक आशंका भी इसी वर्ग की होती है। युवा खासकर गेमिंग एप, आइडेंटिटी थेफ्ट, डेटिंग एप, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट से वसूली और नौकरी घोटाले की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए सरकार इस वर्ग को जागरूक करने पर ज्यादा जोर दे रही है। साइबर क्राइम के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए सरकार ने एक ऐसी हैंडबुक उपलब्ध कराई है, जिसमें उन सभी एहतियातों का उल्लेख है जिन्हें अपनाकर साइबर क्राइम का शिकार होने से बचा जा सकता है। इस हैंडबुक में यूपीआई घोटाले, नेट बैंकिंग फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, आइडेंटिटी थेफ्ट , निवेश या लॉटरी घोटाले, नौकरी घोटाले, ई कामर्स धोखाधड़ी, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट कर वसूली, गेमिंग एप फ्रॉड, डेटिंग एप फ्रॉड, फिशिंग फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी गई है और उनसे बचाव के तरीके बताए गए हैं।

एएसपी बागपत एनपी सिंह ने बताया कि साइबर अपराध बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए जागरूकता बुक को लांच किया गया है। इसके अध्यन से लोगों को साइबर अपराध से बचाव के रास्ते मिलेंगे। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

ठगों से ऐसे करें बचाव, अपनाएं ये उपाय

बैंक की ओर से खाते को लेकर कभी कोई डिटेल नहीं मांगी जाती है, आप जानकारी न दें। एटीएम पिन का पासवर्ड,ओटीपी समेत अन्य जानकारी भी किसी से शेयर न करें। इंटरनेट पर किसी भी संदिग्ध लगने वाले लिक को क्लिक न करें। ऑनलाइन बुकिंग के दौरान प्रचलित मोबाइल एप का ही प्रयोग करें। एटीएम केबिन में कार्ड प्रयोग करते समय सतर्क रहें और मदद न लें।

हैंडबुक में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण उपाय

यूपीआई से भुगतान में कभी भी अपना पिन साझा न करें।

भुगतान से पहले प्राप्तकर्ता की पहचान सत्यापित करें।

नेट बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए अंजान लिंक्स पर क्लिक न करें।

बैंकिंग लेनदेन के लिए सार्वजनिक वाई फाई का प्रयोग न करें।

ऐसी ऑनलाइन योजनाओं में निवेश न करें जो असामान्य रूप से उच्च रिटर्न का वादा करती हों।

सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों की मित्रता उनके सत्यापन के बिना न करें।

डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए धमकी भरे काल या ईमेल से न घबराएं और प्रतिक्रिया न दें।

सोशल मीडिया हैकिंग से बचने के लिए जटिल और यूनिक पासवर्ड का प्रयोग करें।

गेमिंग एप फ्रॉड से बचने के लिए केवल आधिकारिक एप स्टोर्स से ही गेम और एप्स डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें