Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police encounter with miscreants involved in property dealer murder three arrested after being shot

नेहाल सिंह हत्‍याकांड के बदमाशों से देर रात पुलिस का एनकाउंटर, 3 अरेस्‍ट; करणी सेना ने किया था प्रदर्शन

  • नेहाल सिंह हत्‍याकांड में शामिल होने के आरोपी तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। सभी का मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तों ने बताया गया कि पुरानी रंजिश में उन्होंने हत्या की थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, देवरिया। हिन्‍दुस्‍तानWed, 13 Nov 2024 06:30 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के देवरिया में प्रॉपर्टी डीलर नेहाल सिंह हत्याकांड में शामिल बदमाशों से देर रात पुलिस का एनकाउंटर हो गया। तीन बदमाशों को गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र में जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर 7 नवंबर को प्रॉपर्टी डीलर शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। नेहाल सिंह की हत्‍या के खिलाफ और हत्‍यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को दिन में करणी सेना ने प्रदर्शन किया था।

मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर सुरौली थाना क्षेत्र के कोइलगढ़हा ठाकुर देवा पुल के पास मुठभेड़ में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आलोक कुमार राजभर पुत्र रामकिशुन राजभर निवासी नई खास थाना सुरौली जनपद देवरिया और बृजेश गोस्वामी पुत्र विरेन्द्र गोस्वामी निवासी बेलाड़ाड़, थाना गगहा, गोरखपुर व अमन गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी कहला, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। सभी का मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तों ने बताया गया कि पुरानी रंजिश में उन्होंने हत्या की थी।

हत्यारों की गिरफ्तारी को करणी सेना ने किया प्रदर्शन

नेहाल के हत्यारों की गिरफ्तारी को राजपूत करणी सेना भारत ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इसमें भारी संख्या शामिल युवाओं नेहाल के आवास पर पहुंच पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। तख्ती, बैनर के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों युवाओं के पहुंचने की सूचना पर भारी फोर्स के साथ एएसपी, एडीएम, एसडीएम और सीओ भी नेहाल के आवास पहुंच गये। मुंसफ कालोनी आवास से लेकर सुभाष चौक तक करणी सेना ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में काफी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी शामिल रही। करणी सेना के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को हत्यारों की गिरफ्तारी को 48 घंटे का समय दिया।

छह दिन बाद भी नेहाल सिंह के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों के साथ राजपूत करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरु सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवक सड़कों पर उतर गये। मंगलवार की दोपहर में करणी सेना के अध्यक्ष के साथ तख्ती, बैनर के साथ सैकड़ों की संख्या में युवक नेहाल सिंह के मुंसफ कालोनी स्थित आवास पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

सैकड़ों युवाओं के पहुंचने की सूचना पर भारी फोर्स के साथ एएसपी, एडीएम, एसडीएम और सीओ भी नेहाल के आवास पहुंच गये। उन्होंने उग्र युवाओं को समझाया। इसके बाद सभी नारेबाजी करते तख्ती व पोस्टर के साथ युवा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कचहरी, शिव मंदिर, सिविल लाइन होते हुए डीएम आवास पर पहुंचे नारेबाजी करने लगे। उन्होंने सुभाष चौक पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें