Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police encounter with gangster late night in Lucknow one injured four arrested

लखनऊ में देररात गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल, चार गिरफ्तार

  • राजधानी लखनऊ में देर रात पुलिस मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से गिरोह का सरगना व गैंगेस्टर रंजीत घायल हो गया। पुलिस ने रंजीत और उसके तीन साथियों को धर दबोचा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में देररात गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल, चार गिरफ्तार

लखनऊ में ट्रांसफार्मर के अंदर लगने वाला बेसकीमती तार चोरी करने वाले गैंगस्टर और उसके साथियों से बुधवार देर रात मलिहाबाद के सहिलामऊ गांव की मोड़ पर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से गिरोह का सरगना व गैंगेस्टर रंजीत घायल हो गया। पुलिस ने रंजीत और उसके तीन साथियों को धर दबोचा। घायल रंजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसके साथियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक रंजीत काकोरी के घनश्यामपुर खालिसपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार उसके अन्य साथियों में मनोज उर्फ छोटू, विपिन कुमा गौतम और शिव यादव उर्फ सोनू है। बुधवार देर रात मलिहाबाद पुलिस को गिरोह के द्वारा सहिलामऊ गांव की मोड़ पर ट्रांसफार्मर खोले जाने की सूचना मिली। इस पर मलिहाबाद, रहीमाबाद, ठाकुरगंज थाने की पुलिस टीम और क्राइम टीम मौके पर पहुंची। मोड़ के पास एक सेंट्रो कार खड़ी थी। तीन लोग उसमें बैठे थे, जबकि दो ट्रांसफार्मर खोल रहे थे। पुलिस टीम बदमाशों की ओर भागी तो उन्होंने फायरिंग कर दी। कार में बैठे और स्टार्ट कर भागे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार आगे जाकर संकरे रास्ते पर फंस गई। बदमाश कार से उतार कर भागे। पुलिस ने पीछा किया। बदमाश फायरिंग कर रहे थे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रंजीत के पैर में गोली लग गई। एक बदमाश भाग निकला, जबकि रंजीत और उसके तीन साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें:चारबाग पर ऐसी भीड़, पहुंचते ही फुल हो गई महाकुंभ स्पेशल, 14 ट्रेनें भी कम पड़ीं

डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो का डेढ़ कुंतल तार बरामद :

डीसीपी के मुताबिक बदमाशों की कार से करीब डेढ़ कुंतल ट्रांसफार्मर के अंदर लगने वाला तार बरामद हुआ है। तार की कीमत डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो बताई जा रही है। पूछताछ में बदमाशों ने काकोरी, मलिहाबाद, ठाकुरगंज और महिंगवा में ट्रांसफार्मर का तार चोरी करने की वारदात स्वीकार की है। बदमाशों से पूछताछ जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें