Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police encounter with gang rape accused after kidnapping orchestra dancers two shot injured

आर्केस्‍ट्रा डांसरों को अगवा कर गैंगरेप के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली

  • कुशीनगर में आर्केस्‍ट्रा की 2 डांसरों को अगवा कर गैंगरेप करने के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इस दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कुशीनगर। हिन्‍दुस्‍तानTue, 10 Sep 2024 12:49 PM
share Share

यूपी के कुशीनगर में आर्केस्‍ट्रा की दो डांसरों को अगवा कर गैंगरेप करने के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इस दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी संतोष मिश्र ने बताया कि दोनों आरोपी फरर थे। देर रात पुलिस परोरहा नहर के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी दोनों बाइक से वहां पहुंचे। पुलिस को देख वे घबरा गए और बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने रोका तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगे और दोनों घायल होकर वहीं गिर गए। घायल आरोपियों पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र के गोबरही चौराहे पर रविवार आधी रात में दो लग्जरी कार से पहुंचे आधा दर्जन मनबढ़ों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। उन्‍होंने ऑर्केस्ट्रा की डांसरों का अहपरण कर उनके साथ गैंगरेप किया। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने तुरंत पूरे जिले में चेकिंग शुरू करा दी थी। सोमवार की भोर में दोनों लग्जरी गाड़ियां पकड़ ली गईं। डांसरों को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डांसरों के बयान के आधार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या के प्रयास और अपहरण आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले में फरार दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

नशे में धुत रईसजादों ने किया शर्मसार

रविवार की आधी रात के बाद नशे में धुत रईस जादों की करतूत से इलाका हतप्रभ है। सभी अच्छे खासे संपन्न परिवारों से हैं। नेपाल से शाम को कप्तागंज से लौटने के बाद इन्होंने किसी की बर्थडे पार्टी के लिए जमकर शराब पी और उसके बाद नर्तकियों को लाने पहुंच गए। नर्तकियों के इनकार के बाद इनका बवाल देर रात तक चला। कप्तानगंज में अजीत के घर पर पकड़े जाने से पूर्व इनको अपने परिवार के रसूख पर बड़ा भरोसा था। पुलिस ने इस पर पानी फेर दिया।

इलाके के लोगो का कहना है कि पकड़े गए सभी युवक अच्छे और संपन्न परिवारों से हैं। आर्थक सिंह पुत्र बरही ईस्टेट के आदित्य सिंह का बेटा है। इसकी लक्ष्मीगंज में छावनी है। लोगो का कहना है कि उसका नर्तकियों के यहां पहले भी आना जाना था। इसी तरह अजीत सिंह के पिता बृजनारायण सिंह निवासी सोहनी इलाके के बड़े जमींदार है। कप्तानगंज में भी उनकी में है। जहा अजीत ही अक्सर पार्टी करने जाता था । इसी तरह गोरखपुर के डॉ विवेक सेठ पुत्र श्याम दुलारे सेठ निवासी फर्टिलाइजर रोड झुंगिया गेट थाना चिलुआताल, नागेन्द्र यादव निवासी शिवपुर गनेशपुर थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया हाल मुकाम मीरा हास्पिटल फर्टिलाईजर रोड झुंगिया गेट गोरखपुर थाना चिलुआताल और अश्वनी सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी विशुनपुरा थाना पिपराइच तथा कृष तिवारी पुत्र काशी तिवारी निवासी मेडिकल कालेज झुंगिया गेट नरायन नगरी सेमरा नं-दो थाना चिलुआताल भी अच्छे परवारों से हैं। सभी के परिवार का काफी रसूख माना करा है। नेपाल से यह सभी सोमवार की शाम को ही नेपाल से लौटे थे।

गिरफ्तार बदमाशों में चार गोरखपुर के रहने वाले

बदमाशों की पहचान नागेन्द्र यादव पुत्र कुशहर यादव निवासी शिवपुर गनेशपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया हाल मुकाम मीरा हास्पिटल फर्टिलाइजर रोड झुंगिया गेट गोरखपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर, अश्वनी सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी विशुनपुरा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर, कृष तिवारी पुत्र काशी तिवारी निवासी मेडिकल कालेज झुंगिया गेट नरायन नगरी सेमरा नं-दो थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर, आर्थक सिंह पुत्र आदित्य सिंह निवासी बरही कोठी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर, अजीत सिंह पुत्र बृजनारायण सिंह निवासी सोहनी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर तथा डॉ विवेक सेठ पुत्र श्याम दुलारे सेठ निवासी फर्टिलाइजर रोड झुंगिया गेट गोरखपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर के रूप में हुई है।

ये हुए एनकाउंटर में घायल

एनकाउंटर में घायल होने के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निसार अंसारी पुत्र रहिमल अंसारी निवासी लक्ष्मीगंज थाना रामकोला और आदित्य साहनी पुत्र कमलेश साहनी निवासी बभनौली थाना कप्तानगंज के रूप हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों पर पहले से गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर 25,000 रुपये का ईनाम था। इनके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, दो अवैध असलहे, फयरशुदा खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें