कुशीनगर में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली; दो गिरफ्तार
- चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन आते दिखाई दिया। उसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी तो एक व्यक्ति घायल हो गया।
UP Police Encounter in Kushinagar: यूपी के कुशीनगर में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इसमें एक बदमाश को पैर में गोली लग गई है। एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तस्करों के कब्जे से छह प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया गया है।
कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में लतवापट्टी नहर के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम की पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे, छह जिंदा और चार खोखा कारतूस के अलावा 27 सौ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि तमकुहीराज क्षेत्र से कुछ शातिर पशु तस्कर पिकअप वाहन से सीमावर्ती क्षेत्रों के रास्ते प्रतिबंधित पशुओं को चोरी छिपे लादकर बिहार ले जा रहे हैं। एसपी ने तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन कर चेकिंग के निर्देश दिए। तमकुहीराज, तरयासुजान, पटहेरवा और साइबर थाने की संयुक्त पुलिस टीम इसी क्रम में बुधवार को सुबह तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत लतवा चट्टी नहर के पास घेराबंदी कर चेकिंग कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन आते दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी तो एक व्यक्ति घायल हो गया। उसकी पहचान मुन्ना मियां पुत्र हमीद मियां निवासी मुफरी टोला थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज राज्य बिहार के रुप में हुई। इस दौरान उसका एक साथी गुड्डू यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी सेमरा हरदो माफ़ी टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर पैदल भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 6 प्रतिबंधित पशु, लकड़ी का ठीहा, रस्सी, दो अवैध तंमचा व 6 जिन्दा व 4 खोखा कारतूस बरामद किया गया है। घायल तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार तमकुहीराज थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि तस्करों का यह संगठित गिरोह है जो सीमावर्ती क्षेत्रों के रास्ते गोवंशीय पशुओं को वाहनों में क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार आदि राज्यों में ले जाकर गो-तस्करी करता है। इस गैंग के खिलाफ बिहार, जनपद कुशीनगर व आसपास के जनपदों में भी मुकदमे पंजीकृत हैं। इसकी डिटेल जुटाई जा रही है।
मुठभेड़ में शामिल रही यह टीम
तमकुही राज के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, साईबर थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत, तरया सुजान के प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह तथा पटहेरवा थानेदार दीपक सिंह के साथ इन सभी थानों की पुलिस टीम।