Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police encounter again in up the miscreant who was running away after firing at the police got shot arrested

यूपी में फिर एनकाउंटर, पुलिस पर फायर कर भाग रहे बदमाश को लगी गोली; गिरफ्तार

  • इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश को पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी से शिवासा एस्‍टेट में रहने वाले साड़ी कारोबारी के घर हुई घटना का खुलासा हो गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, मथुराThu, 9 Jan 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on

Police Encounter in Mathura: यूपी में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस से बुधवार की रात मथुरा के थाना हाइवे पुलिस की बाइक सवार बदमाश की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश को पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी से शिवासा एस्‍टेट में रहने वाले साड़ी कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा हो गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस के अलावा चोरी के जेवर और बाइक भी बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

मथुरा के एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात करीब 12:30 बजे प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही पुलिस टीम के साथ गोवर्धन रोड स्थित एफसीआई गोदाम के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार को देखकर उन्‍हें कुछ शक हुआ। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो उसने बाइक छोड़कर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी इसका जवाब दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में भाग रहे बदमाश को पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया।

पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम महेश कुमार निवासी अटाली, छांयसा, फरीदाबाद बताया। उसके कब्जे से शिवासा कॉलोनी और कृष्णा आर्किड कॉलोनी से चोरी किये गये आभूषण, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की। इस एनकाउंटर और बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे जुड़े अन्‍य अपराधों का भी पता लगाने में जुटी।

अस्‍पताल में भर्ती कराए गए बदमाश को डॉक्‍टरों ने खतरे से बाहर बताया है। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस पकड़े गए बदमाश को लेकर अब आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें