Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police caught the youths standing on top of a car and making a video with a rifle

कार के ऊपर खड़े होकर राइफल संग वीडियो बना रहे थे युवक, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दबोचा

  • कानपुर देहात में ओवरब्रिज पर कार के ऊपर खड़े होकर लाइसेंसी राइफल का खुलेआम प्रदर्शन करते हुए रील बनाना औरैया के दो युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर सक्रिय हुई पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुर देहातSun, 13 Oct 2024 06:29 PM
share Share

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवा किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। हालांकि कई बार उनके लिए ऐसा करना महंगा पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ कानपुर देहात में भी देखने को मिला। जहां झींझक कस्बे में ओवरब्रिज पर कार के ऊपर खड़े होकर लाइसेंसी राइफल का खुलेआम प्रदर्शन करते हुए रील बनाना औरैया के दो युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर सक्रिय हुई पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सिकंदरा-रसूलाबाद मार्ग पर स्थित झींझक कस्बे में ओवरब्रिज के ऊपर कार पर खड़े होकर एक युवक लाइसेंसी राइफल का खुलेआम प्रदर्शन कर रहा था, जबकि उसका साथी मोबाइल से वीडियो बना रहा था। इससे ओवरब्रिज के ऊपर जाम लग गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना लाइव हिन्दुस्तान इस विडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मामला संज्ञान में आते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर सक्रिय हुई मंगलपुर पुलिस ने प्रकरण की जांच करने के बाद गोविंदनगर औरैया निवासी रजनीश सिंह सिकरवार व उसके साथी इकौरापुर औरैया निवासी अर्पित कुमार को राइफल समेत गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर मंगलपुर संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया गया है। वहीं एसपी के माध्यम से शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम औरैया को भेजी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें