Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police beat up the youth and then made him drink phenyl when he asked for water

यूपी पुलिस का गजब कारनामा! पहले युवक को पीटा फिर पानी मांगने पर पिला दिया फिनाइल, आंतें कटी

  • अमरोहा में पुलिस का अमानीय चेहरा सामने आया है। दरअसल छात्रों के बीच चल रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव कराने पहुंचे किसान को सिपाहियों ने पीट दिया। आरोप है कि पानी मांगने पर उसे फिनायल पिला दिया। जिससे उसकी आंतें कट गई हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 29 Oct 2024 07:28 PM
share Share

यूपी पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल अमरोहा में छात्रों के बीच चल रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव कराने पहुंचे किसान को सैदनगली थाने में तैनात सिपाहियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि पानी मांगने पर उसे फिनायल पिला दिया। तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने ही युवक को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे नोएडा से लेकर मेरठ तक गए लेकिन तब तक फिनायल से आंतें जख्मी होने के कारण चिकित्सक ने उपचार करने से हाथ खड़े कर दिए। शुक्रवार को पुलिस ऑफिस पहुंचे परिजनों ने एसपी से मुलाकात की। शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

संभल जिले के एचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के एक गांव में परिवार रहता है। गांव निवासी युवक 14 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे घर लौट रहा था। शिकायती पत्र के मुताबिक जब वह सैदनगली थाने के पास से गुजर रहा था तो वहां छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो रही थी। युवक ने बीच बचाव कराया तो उसी दौरान थाने के अंदर से आए दो सिपाहियों को देख झगड़ा कर रहे छात्र मौके से भाग निकले। आरोप है कि सिपाहियों ने उल्टा युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। वह बेहोश हो गया, होश में आने पर उसने पानी मांगा तो एक सिपाही ने उसे फिनायल पिला दिया। इसके बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी। घबराकर सिपाहियों ने उसे सैदनगली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। हालत में सुधार न होने पर युवक को परिजन नोएडा ले गए। वहां भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें:एसीपी को देखते ही दरोगा का बढ़ गया ब्लड प्रेशर, बेहोश होकर जमीन पर गिरा

डॉक्टरों ने उसकी आंतें कटने की बात कहते हुए उपचार करने से हाथ खड़े कर दिए। मायूस होकर परिजन युवक को लेकर घर आ गए। आरोप है कि 24 अक्तूबर को युवक के भाई ने ग्रामीणों के साथ सैदनगली थाने पहुंचकर उस दिन की सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए कहा तो पुलिस ने इनकार कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार ने फिनायल पिलाने वाले आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर, एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मामले में किसी भी तरह की जानकारी से इनकार किया है। जांच कराते हुए कार्रवाई करने की बात कही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें