पूर्व बीडीसी की हत्या के खुलासे से पुलिस भी हैरान, पिता ही निकला हत्यारा; बोला- मैं नहीं मारता तो...
- विपिन की हत्या उसके पिता दीनानाथ ने ही की थी। शनिवार को पुलिस ने दीनानाथ को गिरफ्तार कर लिया। दीनााथ के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ईंट बरामद कर ली है। आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह अपने बेटे की हरकतों से परेशान हो गया था।
Father Murdered Son: पूर्व बीडीसी विपिन पासवान की हत्या के खुलासे से पुलिस भी हैरान रह गई। विपिन की हत्या उसके पिता दीनानाथ ने ही की थी। शनिवार को पुलिस ने दीनानाथ को गिरफ्तार कर लिया। दीनााथ के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ईंट बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व पिता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अपने बेटे की हरकतों से परेशान हो गया था। शराब पीने का आदी बेटा घर का सारा सामान बेच रहा था। वह उसकी हत्या नहीं करता तो बेटा मेरी हत्या कर देता।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर में तुर्रा नाले के किनारे 12 नवम्बर की सुबह विपिन पासवान की लाश मिली थी। उसके सिर पर गहरी चोट थी। शव की पहचान सिसवा उर्फ चनकापुर निवासी विपिन पुत्र दीनानाथ के रूप में होने के बाद परिवारीजन बिना किसी कार्रवाई के ही शव ले जाना चाहते थे पर सिर में चोट से यह साफ था कि उसकी हत्या की गई है लिहाजा केस दर्ज कर जांच शुरू हुई। पिता दीनानाथ ने बताया था कि 11 नवम्बर की शाम को बेटे के साथ वह मंदिर पर गया था। वहां से बेटे ने उन्हें यह कहते हुए घर भेज दिया कि वह बाद में आएगा। रात तक इंतजार करने के बाद वह नहीं आया सुबह उसकी लाश मिली। पुलिस ने पिता के बयान की जांच की लेकिन सीडीआर से यह बयान मैच नहीं कर रहे थे जिससे परिवार पर ही शक बढ़ गया। पुलिस की पूछताछ में पिता ने जुर्म कबूल कर लिया।
बेटे को शराब पिलाकर, ईंट से सिर में मारकर ली जान
दीनानाथ ने पुलिस को बताया कि वह शराब के आदी अपने बेटे को खूब शराब पिलाई और फिर ईंट से उसके सिर पर प्रहार किया जब उसकी मौत हो गई तब घर चले आए और सो गए। अगले दिन शव मिलने की सूचना मिली उसके बाद मौके पर पहुंचे वह चाहते थे कि पुलिस उन्हें शव सौंप दें पर ऐसा नहीं हुआ। दीनानाथ ने बताया कि मौके पर छीनी उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए रखा था।
दो भाई और एक बहन में बड़ा था विपिन
विपिन दो भाई और एक बहन में बड़ा था, अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। बहन की शादी हो गई है जबकि छोटा भाई पढ़ाई करता है। विपिन के पिता एक स्कूल में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी हैं।
मेरी हत्या कर नौकरी की बना रहा था योजना
दीनानाथ ने बताया कि अगर वे उसकी हत्या नहीं करते तो वह उनकी हत्या कर देता। दीनानाथ सरकारी स्कूल में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी हैं। विपिन उनका बड़ा बेटा था। उसकी योजना उनकी हत्या कर मृतक आश्रित कोटे से नौकरी हासिल करने की थी। इसकी जानकारी होने के बाद पिता डर गए थे और उन्होंने विपिन की हत्या का मन बना लिया।