वाराणसी में 41 लाख लूट के मामले पुलिस का ऐक्शन, इंस्पेक्टर समेत दो पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में जुए की फड़ से 41 लाख रुपये लूटने के मामले में करीब सप्ताह भर बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया है। सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी की तहरीर पर इंस्पेक्टर समेत दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
वाराणसी में पहड़िया (सारनाथ) स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में जुए की फड़ से 41 लाख रुपये लूटने के मामले में करीब सप्ताह भर बाद कार्रवाई हुई। सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी की तहरीर पर इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता, धर्मेंद्र चौबे पर लूट के आरोप में, अपार्टमेंट मालिक व अन्य अज्ञात पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।
बीते सात नवंबर की रात तत्कालीन सारनाथ इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता और छित्तमपुर (चौबेपुर) निवासी धर्मेंद्र कुमार चौबे उर्फ पिंटू रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट पहुंचे थे। गेट पर सुरक्षा गार्ड से धर्मेंद्र चौबे ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताया। पीछे की सीट पर परमहंस गुप्ता बावर्दी बैठा था। रात 1225 बजे के करीब दोनों लिफ्ट से ऊपर पहुंचे। घंटे भर बाद लौटे तो धर्मेंद्र चौबे के हाथ में दो बैग थे। बैग में जुए की फड़ से उठाये गये रुपये थे।
वायरल होने पर हुआ निलंबन
घटनाक्रम का फुटेज वायरल होने पर 10 नवंबर को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पहले इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया था। इसके बाद निलंबित करने का आदेश किया था। मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा था।
‘धनकुबेर’संतानों की थी अड़ी
अपार्टमेंट के सातवें तल पर गाजीपुर निवासी के फ्लैट पर जुए की फड़ लगती थी। यहां करीब तीन माह से जुआ खेला जा रहा था, जिसमें शहर के धनकुबरों की संतानें जुटती थीं। जुआ खेलाने वाला युवक हुकुलगंज निवासी बताया जा रहा है।
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि प्रकरण में सारनाथ थाने के पूर्व निरीक्षक परमहंस गुप्ता और चौबेपुर निवासी धर्मेंद्र चौबे को लूट में नामजद किया गया है। अपार्टमेंट मालिक और अन्य अज्ञात पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम समेत अन्य धाराएं लगीं हैं। विवेचना में जुआ खेलने वालों को भी चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।