Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Poland company Canpac will set up a can plant wort 1300 crore in Unnao

पोलैंड की कंपनी उन्नाव में लगाएगी 1300 करोड़ रुपये का कैन प्लांट, 5 हजार लोगों को मिलेगा सीधे रोजगार

  • बहुराष्ट्रीय कंपनी कैनपैक गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे उन्नाव में एक विशाल कैन निर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। इससे पांच हजार लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 28 Sep 2024 02:56 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे के किनारे निवेश परियोजनाएं लगने की शुरुआत जल्द होगी। बहुराष्ट्रीय कंपनी कैनपैक गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे उन्नाव में एक विशाल कैन निर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। खाद्य एवं पेय पदार्थों के लिए एल्युमीनियम, स्टील व कांच की बोतलें निर्माण की कंपनी कैनपैक भारत में पहले से ही कई संयंत्र का संचालन कर रही है। यूपी में उसने पहली बार दस्तक दी है।

बीयर, इनर्जी ड्रिंक, साफ्ट ड्रिंक व अन्य पेय उत्पादों की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले कैन का निर्माण इसमें होगा। इस निवेश परियोजना के जरिए 1300 करोड़ रुपये खर्च करेगी जबकि इसके जरिए 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। यूपीडा ने करार के तहत उन्नाव में उसे जमीन उपलब्ध करवाई है। यह जगह गंगा एक्सप्रेसवे के निकट बन रहे औद्योगिक गलियारे में है। कंपनी यहां निवेश परियोजना लगाने का काम जल्द शुरू करेगी।

मास्को में खुलेगा ओडीओपी उत्पादों का स्टोर शोरूम

रूस में ओडीओपी उत्पादों की चर्चा होने लगी है। रूसियों को ओडीओपी उत्पाद इतने भा रहे हैं कि अब वहां मास्को में एक ओडीओपी उत्पाद का बड़ा स्टोर खोलने की तैयारी है। अब कन्नौज के इत्र से लेकर बनारस का सिल्क उत्पाद व मुरादाबाद के पीतल उत्पाद रूस में अपनी पहचान बनाएंगे। निकट भविष्य में प्रमुख रूसी कंपनियों के एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश का दौरा करने की उम्मीद है।

हाल में रूस की राजधानी मास्को में रूसी सरकार के प्रतिनिधियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कांग्रेस में हुई। इसमें सीआईआरटीसी के कार्यकारी निदेशक देबजीत चक्रवर्ती के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ। इसमें यूपी के कारपोरेट मामलों के विशेषज्ञ व उद्यमी हसन याकूब ने रूसी सरकार के डिजिटल विकास, संचार और मॉस मीडिया के मंत्री माकसुट साहदेवे को हस्तनिर्मित ओडीओपी उपहार प्रदान किए। रूस के मंत्री ने कन्नौज शहर आकर्षक सुगंध वाले इत्र को खास तौर पर पसंद किया।

ये भी पढ़ें:दुनियाभर के टूरिस्टों को लुभा रहा यूपी का धार्मिक और हेरिटेज साइट: सीएम योगी

इस पर सीआईआरटीसी ने मास्को में उत्पादों के एक स्टोर फ्रंट को स्थापित करने पर चर्चा की। इस पर मंत्री ने सहमति जताई। हसन याकूब ने सभा को संबोधित करते हुए भारत-रूस और अन्य ब्रिक्स देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए यूपी ओडीओपी फ्लैगशिप कार्यक्रम के परिवर्तनकारी प्रभाव पर चर्चा की। रूसी आयातकों ने प्रदेश के ओडीओपी वस्तुओं के निर्यात और अन्य उत्पादों की आयात के बारे में काफी रूचि दिखाई। रूसी सरकार के उद्योग और व्यापार के उप मंत्री वासिली सल्पाक को भारतीय प्रतिनिधि हसन याकूब ने उन्हें इन्वेस्ट यूपी की एक नीतिगत पुस्तिका भेंट की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें