Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Modi wished him on his birthday Congress MP Tanuj Punia said invaluable message made the birthday memorable

पीएम मोदी ने जन्मदिन की शुभकामना दी तो कांग्रेस सांसद ने कहा- अमूल्य संदेश, मेमोरेबल बना बर्थडे

बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। विधायक ने पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी का अमूल्य संदेश से बर्थडे मेमोरल बन गया है। दरअसल तनुज पुनिया के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने पत्र लिखकर उन्हें शुभकामाएं दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 16 Jan 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बाराबंकी से कांग्रेस विधायक तनुज पुनिया ने अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए शुभकामना पत्र के लिए आभार व्यक्त किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए तनुज पुनिया ने लिखा, "मेरे जन्मदिन पर मुझे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बधाई एवं शुभकामनाओं का पत्र प्राप्त हुआ। इस अमूल्य संदेश ने मेरे जन्मदिन को स्मरणीय बना दिया। इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अपने हृदय की गहराइयों से आभार व धन्यवाद देता हूं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा, "16 जनवरी को आपके जन्मदिवस के अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी सुख-समृद्धि, आरोग्य और दीर्घ आयु की कामना करता हूं। अमृत काल में हम एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं। जन भागीदारी और एकजुटता की शक्ति से सिंचित हमारे साझा प्रयास राष्ट्र को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने में सहायक सिद्ध होंगे। मुझे विश्वास है कि देश व समाज की प्रगति में आपका योगदान महत्वपूर्ण होगा। आपकी लंबी आयु और सुखद भविष्य की कामना करता हूं।"

काग्रेस विधायक ने जताया आभार

तनुज पुनिया ने पीएम मोदी का आभार जताया, "सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मेरे जन्मदिन पर मुझे देश के प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी जी का बधाई एवं शुभकामनाओं का पत्र प्राप्त हुआ। इस अमूल्य संदेश ने मेरे जन्मदिन को स्मरणीय बना दिया। इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अपने हृदय की गहराइयों से आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें