Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Modi will give gift 6611 crores to country from Kashi also Diwali gift of 14 projects to Banaras

काशी से देश को 6611 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, बनारस को 14 प्रोजेक्ट का दिवाली गिफ्ट भी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर के काशी प्रवास के दौरान देश को 6611.18 करोड़ से 23 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें बनारस से जुड़ी 380.3 करोड़ की 14 परियोजनाएं शामिल हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, वाराणसी, विशेष संवाददाताWed, 16 Oct 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर के काशी प्रवास के दौरान देश को 6611.18 करोड़ से 23 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें बनारस से जुड़ी 380.3 करोड़ की 14 परियोजनाएं शामिल हैं। वह 2870 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से जुड़े कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़ी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।प्रधानमंत्री मोदी बनारस से ही आगरा, दरभंगा, अंबिकापुर, रीवा, बागडोगरा और सरसावा शहरों में एयरपोर्ट कार्यों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। उन्हें पिछले माह ही इन कार्यों का शुभारंभ करना था जो किन्हीं कारणों से टल गया था।

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को 5 से 6 घंटे प्रवास के दौरान काशी के लिए 380.13 करोड़ से 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के पुनर्विकास और सारनाथ में प्रो-पुअर टूरिज्म के तहत सुंदरीकरण के कार्य भी शामिल हैं। स्पोर्ट्स स्टेडियम के रूप में खिलाड़ियों को बड़ी उपलब्धि मिली है। वहीं सारनाथ में पर्यटन के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट की ओर से हरहुआ रिंग रोड पर आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री के हाथों होगा। इससे बनारस समेत पूर्वांचल के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आंखों की बीमारियों का निःशुल्क इलाज होगा।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

  • 90 करोड़: आरजे शकर नेत्र चिकित्सालय
  • 216.29 करोड़: वाराणसी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा का पुनर्विकास
  • 90.20 करोड़: सारनाथ में प्रो-पुअर के अंतर्गत पर्यटन पुनर्विकास
  • 13.78 करोड़: सीपेट परिसर, करसड़ा में छात्रावास
  • 12.99 करोड़: डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम लालपुर में 100 बेड के बालक-बालिका छात्रावास और पब्लिक पवेलियन
  • 7.85 करोड़ से वाराणसी शहर में 20 पार्कों का सुंदरीकरण और पुनर्विकास
  • 7.08 करोड़: महिला आईटीआई चौकाघाट और आईटीआई करौंदी में हाईटेक लैब
  • 6.67 करोड़: सेंट्रल जेल में बैरकों का निर्माण
  • 6.00 करोड़: सीपेट परिसर, करसड़ा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र
  • 6.02 करोड़: बाणासुर मंदिर एवं गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास
  • 5.16 करोड़: सेंट्रल जेल में 48 कर्मचारी आवास का निर्माण
  • 2.51 करोड़: टाउनहाल शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण
  • 2.16 करोड़: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरथरा में आवासीय भवन
  • 1.93 करोड़: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिरईगांव
  • 1.49 करोड़: ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे एक्टिविटी जोन एवं पार्किंग

2874.17 करोड़ से होगा इनका शिलान्यास

  • 2870 करोड़ बाबतपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, नए टर्मिनल भवन का निर्माण, मल्टीलेवल पार्किंग सहित अन्य कार्य
  • 4.17 करोड़: कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाईन में एकेडमिक ब्लाक और गर्ल्स हॉस्टल

ये हैं दूसरे शहरों की शिलान्यास परियोजनाएं

  • 1550 करोड़: बागडोगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण
  • 912 करोड़: दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण
  • 579 करोड़: आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण

दूसरे जिलों की लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं

  • 91 करोड़: रीवा एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन
  • 80.32 करोड़: महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर में नया टर्मिनल भवन
  • 54.56 करोड़: सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल एन्क्लेव
अगला लेखऐप पर पढ़ें