अमृतसर से लखनऊ आ रहे विमान ने तीन बार हवा में लगाया गोता, लगेज बॉक्स खुले, मची चीख पुकार
अमृतसर से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6165 सोमवार को एयर टर्बुलेंस का शिकार हो गई। लखनऊ उतरने से 15 मिनट पहले जहाज ने हवा में तीन बार ऊपर नीचे गोता लगाया तो चीख-पुकार मच गई।
अमृतसर से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6165 सोमवार को एयर टर्बुलेंस का शिकार हो गई। लखनऊ उतरने से 15 मिनट पहले जहाज ने हवा में तीन बार ऊपर नीचे गोता लगाया तो चीख-पुकार मच गई। सीटों के ऊपर साइड में लगेज बॉक्स के डोर खुल गए। कई लगेज नीचे लटकने लगे। यात्रियों को लगा कि अंत नजदीक है। पायलट की सूझबूझ और धैर्य से विमान इस भंवर से निकल गया।
यह एक हवा की चक्रवाती स्थिति होती है जिसमें प्लेन फंस जाए तो बड़ी दुर्घटना तक हो सकती है। फ्लाइट 6165 अमृतसर से 12:19 बजे उड़ान भर कर 1:55 बजे लखनऊ उतरती है। रेलवे के रिटायर अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी साधना के साथ इस फ्लाइट में थे। उन्होंने बताया कि अचानक विमान काफी ऊंचाई से तेजी से नीचे आया। इसके बाद सीधा ऊपर उठा। ऐसा तीन बार हुआ। ऐसे में कई यात्री चीखने लगे। महिलाएं रोने लगीं। ऊपर लगेज बॉक्स के सभी डोर खुल गए। लगेज नीचे लटकने लगे। बृजेश श्रीवास्तव की तबीयत ऐसे में बिगड़ गई।
यात्रियों में गुस्सा, हाल तक नहीं पूछा
यात्रियों का आरोप है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद किसी ने हाल तक नहीं लिया। प्लेन जब उतरा तो कुछ देर में एयर होस्टेस चली गईं। वहीं, यात्रियों को सामान्य होने में वक्त लगा। एयरलाइंस ने कोई सहयोग नहीं किया।
हर साल 60 हजार एयर टर्बुलेंस की घटनाएं, कई हादसे
साइंटिफिक जर्नल स्प्रिंगर में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक हर साल औसतन 60 हजार से ज्यादा एयर टर्बुलेंस की घटनाएं होती हैं। कुछ घटनाएं हादसे में तब्दील हो गईं। इसी साल 21 मई को सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट एयर टर्बुलेंस में फंस गई और इस दौरान विमान में सवार एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। टर्बुलेंस के दौरान विमान 3 मिनट के अंदर 37 हजार फीट की ऊंचाई से 31 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया। इस घटना के 5 दिन बाद यानी 26 मई को कतर एयरवेज की एक फ्लाइट एयर टर्बुलेंस में फंस गई। इस घटना में 6 क्रू मेंबर समेत 12 लोग घायल हो गए थे।