जिसने पाला उसी को पिटबुल ने काटा, चेहरे पर कर दिया अटैक, होंठ काटकर किया अलग
- पिटबुल कुत्ता पालना प्रतिबंधित है। ऐसा इसके खतरनाक व्यवहार के कारण है। यह कुत्ता अचानक गुस्से में आ जाता है और किसी को भी काट लेता है। ऐसा ही एक वाकया सीबीगंज में सोमवार को हुआ।
पिटबुल कुत्ता पालना प्रतिबंधित है। ऐसा इसके खतरनाक व्यवहार के कारण है। यह कुत्ता अचानक गुस्से में आ जाता है और किसी को भी काट लेता है। ऐसा ही एक वाकया सीबीगंज में सोमवार को हुआ। यहां एक कुत्ते ने अपने पालने वाले युवक को ही काट लिया, जिससे उसका होंठ कटकर अलग हो गया। सीबीगंज में शिव ज्ञान इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शंकर लाल गंगवार के बेटे आदित्य गंगवार को करीब डेढ़ महीने पहले आईटीआर फैक्ट्री की खाली जमीन पर एक पिटबुल नस्ल का कुत्ता जला हुआ मिला। वह दर्द से कराह रहा था।
शंकर लाल का कहना है कि आदित्य उसे उठाकर घर ले आए और आईवीआरआई में इलाज कराया। इसके बाद उसने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी डाली, जिससे उसका मालिक उसे ले जाए, लेकिन कोई भी पिटबुल को ले जाने नहीं आया। शंकर लाल गंगवार ने बताया कि सोमवार सुबह अचानक घर में पिटबुल ने आदित्य के चेहरे पर काट लिया। इससे उसका निचला होंठ कटकर गिर गया। तुरंत ही आदित्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन साथ में आदित्य का कटा हुआ होंठ भी लेकर गए थे।
वन विभाग को सौंप दिया पिटबुल
आदित्य के पिता शंकर लाल ने बताया कि पिटबुल को वह काफी समय से वन विभाग को सौंपना चाहते थे लेकिन आदित्य को उससे लगाव हो गया था। दरअसल एमएड की पढ़ाई कर रहा आदित्य शंकरेश्वर नाथ साधना मंदिर के नाम से एक ट्रस्ट चलाता है, जो लावारिस पशुओं की देखभाल करता है। वह कई घोड़ों, कुत्तों आदि का इलाज भी करा चुका है। सोमवार को जब कुत्ते ने उसे काटा तो तुरंत ही वन विभाग को फोन किया। उनकी टीम आई और पिटबुल को अपने साथ ले गई।
निचले होंठ को आधा चबा गया कुत्ता
आदित्य का इलाज कर रहे डॉ. कौशल कुमार ने बताया कि मरीज गंभीर हालत में अस्पताल आया था। उसके निचले होंठ का आधा हिस्सा कुत्ते ने चबा डाला था। उसे तत्काल ओटी में ले जाया गया और होंठ की सर्जरी की गई। अब उसकी हालत पहले से बेहतर है। स्वस्थ होने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।