Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतYouth s Viral Video Sparks Police Intervention Written Apology Issued

अजब-गजब: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बनाई मार्मिक वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पहुंची घर अजब-गजब: सोशल मीडिया पर फेमस के लिए बनाई मार्मिकअजब-गजब: सोशल मीडिया पर फेमस के लिए बनाई मार्मिकअजब-गजब: सोशल

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 24 Nov 2024 06:27 PM
share Share

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पहुंची घर युवक और परिजनों के लिखित माफीनामा देने के बाद छोड़ा

पीलीभीत, संवाददाता। एक नवयुवक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए ऐसा कृत्य कर डाला कि पुलिस भी हैरत में पड़ गई। दरअसल उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया। जिसमे मार्मिक गाने के साथ युवक की वीडियो और उसके जिंदगी से तंग आने की बात कही। युवक कोई आत्मघाती कदम न उठा ले, इसीलिए आनन-फानन में थाना गजरौला पुलिस युवक के घर पहुंच गई। पूरा माजरा पता चलने के बाद युवक ने राहत की सांस ली, हालांकि इस कार्य के लिए युवक और उसके पिता से लिखित में माफीनामा लिखकर लिया गया।

थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम पिपरिया कर्म निवासी आकाश पुत्र गंगाराम ने शनिवार शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया। जिसमें मार्मिक गाने के साथ जिंदगी से तंग आने की बात कही। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। जिसके बाद थाना गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आकाश और उसके परिजनों से बातचीत की। बातचीत में युवक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस तरह का वीडियो वायरल करने की बात कही। ता​कि उसकी पोस्ट को अ​​धिक से अ​धिक लाइक मिल सके। जिस पर पुलिस न राहत की सांस ली। पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को चेतावनी देकर एवं लि​खित में माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया। युवक ने हाल ही में 12 वीं की परीक्षा दी है। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर गई थी। युवक को चेतावनी दे दी गई है कि यदि उसने दोबारा ऐसी हरकत की तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें