Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतYouth Attempts Suicide After Dispute with Lawyer Over Registry in Kotwali

विवाद में युवक ने फंदे पर लटकने का प्रयास

रुद्रपुर के रामचंद्र सिंह ने अधिवक्ता से रजिस्ट्री को लेकर विवाद के बाद कोतवाली में आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर लटकने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 8 Nov 2024 12:44 AM
share Share

रजिस्ट्री को लेकर अधिवक्ता से हुए विवाद के बाद युवक ने कोतवाली में पेड़ रस्सी फंदे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। घटना को लेकर खलबली मच गई। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी रामचंद्र सिंह पुत्र बख्तावर सिंह ने पूरनपुर तहसील में एक अधिवक्ता से जमीन की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज कराने का सौदा किया था। गुरुवार को युवक का तहसील में विवाद हो गया। उसने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। नाराज युवक ने कोतवाली परिसर में ही खड़े पेड़ में रस्सी के फंदे पर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना को लेकर खलबली मच गई। मौके पर जमा लोगों ने उसे बचा लिया। युवक का आरोप है अधिवक्ता उसे परेशान कर रहा है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया अधिवक्ता ने रजिस्ट्री और दाखिल खारिज के लिए 96 हजार तय किए थे। दाखिल खारिज न होने पर युवक तहसील पहुंचा तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी। मामले की शिकायत मिली है। आत्महत्या के प्रयास की जानकारी नही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें