विवाद में युवक ने फंदे पर लटकने का प्रयास
रुद्रपुर के रामचंद्र सिंह ने अधिवक्ता से रजिस्ट्री को लेकर विवाद के बाद कोतवाली में आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर लटकने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे...
रजिस्ट्री को लेकर अधिवक्ता से हुए विवाद के बाद युवक ने कोतवाली में पेड़ रस्सी फंदे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। घटना को लेकर खलबली मच गई। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी रामचंद्र सिंह पुत्र बख्तावर सिंह ने पूरनपुर तहसील में एक अधिवक्ता से जमीन की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज कराने का सौदा किया था। गुरुवार को युवक का तहसील में विवाद हो गया। उसने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। नाराज युवक ने कोतवाली परिसर में ही खड़े पेड़ में रस्सी के फंदे पर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना को लेकर खलबली मच गई। मौके पर जमा लोगों ने उसे बचा लिया। युवक का आरोप है अधिवक्ता उसे परेशान कर रहा है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया अधिवक्ता ने रजिस्ट्री और दाखिल खारिज के लिए 96 हजार तय किए थे। दाखिल खारिज न होने पर युवक तहसील पहुंचा तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी। मामले की शिकायत मिली है। आत्महत्या के प्रयास की जानकारी नही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।